यूपी/अमेठी-डीएम के कहने के बावजूद भी अमेठी में हो रही यूरिया खाद की धड़ल्ले से कालाबाजारी,किसानों को हो रही परेशानी
चंदन दुबे की रिपोर्ट
डीएम अमेठी अरुण कुमार के मीडिया पर प्रचार के बाद भी यूरिया खाद की जमकर कालाबाजारी हो रही है।जहां दलालों को ट्रैक्टर ट्राली भरकर यूरिया धड़ल्ले से दी जा रही है वही छोटे गरीब किसान एक बोरी यूरिया के लिए परेशान हैं।नहीं पा रहे यूरिया।
मामला शिवदर्शन नगर जंगल रामनगर का है जहा पर एग्री जंक्सन कृषि केंद्र पर यूरिया की कालाबाजारी हो रही है।एग्री जंक्शन प्रभारी का कहना है “एक दाना भी नहीं मिलेगी” जबकि उनके सामने गोदाम से ट्रैक्टर ट्राली भरकर पता नहीं कहा भेजी जा रही है।
दो दिन पहले ही अभी जिलाधिकारी अमेठी अरुण कुमार नें मीडिया के जरिये प्रचार किया था कि सांसद स्मृति ईरानी के प्रयास से अमेठी में यूरिया आ गई है कोई कमी नहीं है।जबकि वास्तव में यह खाद बड़े,पहुँच वालो को ही मिल रही है,गरीब किसानों की कोई सुनवाई नहीं है।वह जनपद में कालाबाजारी की खाद महंगे दामों पर लेने को मजबूर हैं।
इसकी शिकायत कालिका प्रसाद मिश्र ने जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे,अमेठी जिला अधिकारी,सांसद स्मृति ईरानी व कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही से ट्विटर पर की है।कृपया कालाबाजारी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए, छोटे जरूरत मन्द किसानों को भी यूरिया दिलाने का कष्ट करें।