- Advertisement -

KD NEWS-प्रेमी के चक्कर मे पत्नी ने की पति की की थी हत्या, जामो पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 491

@यूपी/अमेठी-प्रेमी के चक्कर मे पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की की थी हत्या, जामो पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अर्पित कपूर के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह थाना जामो अपने हमराहियो द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 301/20 धारा 302,34 भादवि में वांछित मुन्ना यादव उर्फ घनश्याम यादव,संजू यादव पत्नी स्व0 श्रीनाथ व प्रकाश में आये 2 अन्य अभियुक्त रंजय यादव,संदीप रावत को कृष्णानगर चौराहा से समय करीब 08:15 बजे प्रातः गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि दिनांक 31.07.2020 को वादी रामउदित पुत्र राजाराम ग्राम पूरे आधार थाना जगदीशपुर ने थाना जामो में लिखित तहरीर दिया कि मेरा छोटा भाई श्रीनाथ पुत्र राजाराम अपने ससुराल ग्राम बसन्तपुर थाना जामो में 12 वर्ष से अपनी पत्नी संजू व दो पुत्रियों के साथ रहता था।मेरे भाई श्रीनाथ व उसकी पत्नी संजू से करीब 2 वर्ष से अनबन हो गयी थी तथा भाई की पत्नी संजू से मुन्ना पुत्र सत्यनाराण ग्राम लंगोटीपुर थाना शिवरतनगंज का अवैध सम्बन्ध था।

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक ने बताया की तहरीर मे राम उदित ने लिखा है कि दिनांक 30.07.2020 को शाम 7 बजे मेरा भाई अपने घर से काम से निकला था रात में मेरे भाई का शव प्राइमरी स्कूल के बगल बगिया में पड़ा मिला।भाई की पत्नी संजू व मुन्ना ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सूचना पर थाना जामो पर मु0अ0स0 301/20 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाहीकी गयी है।

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि पूछताछ मे अभियुक्ता संजू यादव पत्नी मृतक श्रीनाथ ने बताया कि मेरा व मुन्ना से करीब 2 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था।मुझे मेरे प्रेमी मुन्ना से मिलने के लिये मेरा मृतक पति श्रीनाथ रोकता व मारता पीटता था इसलिये मैं व मुन्ना,रंजन यादव,संदीप पासी ने मिलकर अपने पति श्रीनाथ को जूनियर हाई स्कूल बसन्तपुर के पास बाग में ले जाकर कत्ल कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मुन्ना यादव उर्फ घनश्याम यादव पुत्र सत्यनारायण यादव नि0 लंगोटी मजरे रतवलिया मैनझार थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ,संजू यादव पत्नी स्व0 श्रीनाथ नि0 बसन्तपुर थाना जामो जनपद अमेठी,रंजय यादव पुत्र शिवशंकर यादव नि0 पूरे अवसान मजरे पाकरगांव थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ,संदीप रावत पुत्र रामसुमेर रावत नि0 लंगोटी मजरे रतवलिया मैनझार थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी के रहने वाले है इनके कब्जे से 4 मोबाइल फोन,मोटरसाइकिल डिस्कवर यूपी 33 एडी 0265 बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह,उ0नि0 प्रवीण कुमार सिंह,का0 अजय कुमार,का0 नरेश वर्मा,म0 का0 शालू शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.