- Advertisement -

KD NEWS-बारिश के कारण कच्चा मकान गिरने से चार मवेशी दबे, एक बछड़े की हुई मौत

0 280

@यूपी/अमेठी-बारिश के कारण कच्चा मकान गिरने से चार मवेशी दबे, एक बछड़े की मौत

Date-24/08/20

- Advertisement -

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

तेज बारिश के चलते बीती रात लगभग 12 बजे पीपरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कच्चा मकान गिरने से चार मवेशियों के दबने की खबर आई है।जिसमे एक बछड़े की कच्ची दीवाल में दबकर मौत हो गई है।

मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्रामसभा त्रिलोकपुर का है जहाँ पर बारिश से विजयपाल जायसवाल का कच्चा मकान बीती रात लगभग 12 बजे गिर गया मकान गिरने से चार गाय मिट्टी में दब गए।परिजनों को पता चलते ही गुहार लगाई जिससे गांव के लोग दौड़ कर घटना स्थल पर पहुच कर मिट्टी में दवी गाय को बाहर निकाला।जिसमे एक बछड़े की दवने से मौत हो गयी चार मवेशी दबे हुए थे जिसमें से एक गाय के बछड़े की दबाने से मृत्यु हो गयी।

गाँव के लोगो के सहयोग से मिट्टी में दवे बछड़े को बाहर निकाला गया। सुबह जेसीबी से रास्ते की मिट्टी हटाई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.