- Advertisement -

KD NEWS-सुलतानपुर-दो लोगों के विवाद में तीसरे को लगी गोली,गोली मारने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार। कूरेभार थानाक्षेत्र के परवर गांव का मामला

0 304

KD News: सुल्तानपुर-ननिहाल में आये युवक को लगी गोली। दो लोगों के विवाद में तीसरे को लगी गोली। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। खतरे से बाहर बताया जा रहा युवक। गोली मारने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार। कूरेभार थानाक्षेत्र के परवर गांव का मामला

- Advertisement -


[ KD News: इस पूरे मामले पर पुलिस ने जारी किया मीडिया को जानकारी

- Advertisement -

सादर अवगत कराना है कि थाना क्षेत्र कूरेभार के ग्राम परवर में निर्माल सिंह पुत्र सूर्य सिंह निवासी थान कुडवार सुलतापुर जो कूरेभार अन्तर्गत परवर ग्राम में रेलवे में गेट मैन है । जो शराब के नशे में था । उसके द्वारा विकास शर्मा पुत्र रामचन्द शर्मा निवासी दुबेपुर थाना कूरेभार से पानी पीने को लेकर कहा सूनी हो गयी । जिससे निर्माल सिंह द्वारा अपनी लाइसेसी रिवालवर से विकास शर्मा पर फायर किया गया जिससे वही पास में खाना लेकर जा रहे संजय पुत्र शिवप्रसाद निवासी पलिया थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या के हिप ( कमर ) पर गोली लग गयी । पुलिस द्वारा मौके पर जाकर आरोपी निर्माल सिंह को मय लाइसेसी रिवालवर सहित गिरफ्तार किया गया । मजरुफ को इलाज हेतु अस्पताल रवाना किया गया मजरुफ की स्थिति सामान्य है । शान्ति व्यवस्था की स्तिथि सामान्य है । पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

https://youtu.be/eJRJ4YndQTE


KDNEWD/सुलतानपुर-पानी पीने के विवाद में रेलवे के गेट मैन ने मारी गोली,खाना ले कर जा रहे युवक के जांघ में घुसीं गोली

मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.