- Advertisement -

KDNEWS/अमेठी-जामो पुलिस ने 50 पेटी नकली व अबैध शराब के साथ 2 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

0 219

यूपी/अमेठी-जामो पुलिस ने 50 पेटी नकली व अबैध शराब के साथ 2 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह के निर्देशन में संजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जामो के निकट नेतृत्व में अवैध शराब के विक्रय के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 29.08.2020 को उपनिरीक्षक बृजभूषण पाठक थाना जामो मय हमराह व उपनिरीक्षक विनोद यादव प्रभारी एसओजी मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्त संतोष तिवारी पुत्र राकेश तिवारी व दीपक कुमार पुत्र शिवशंकर को ग्राम दिनई मिश्र का पुरवा मनीष कुमार के मकान के पास बाग से समय 06:00 बजे शाम को गिरफ्तार किया इसी के साथ दो अभियुक्त आशीष गुप्ता पुत्र दादू गुप्ता व रिंकू उर्फ राजेन्द्र पाण्डेय पुत्र छोटेलाल मौके से फरार हो गये।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 50 पेटियों में कुल 2249 पौवा अवैध देशी शराब बरामद हुआ।बरामद हुई शराब की बाजार में कीमत लगभग ₹1,57,000 आंकी गई है।जिस पर वाह ऑरेन्ज देशी शराब तीव्र मसालेदार लिखा हुआ है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग शराब बनाकर खाली प्लास्टिक की शीशी में भरकर तथा शीशी पर नकली रैपर व बारकोड लगाकर असली जैसा बनाकर नारंगी कलर करके बेच देते हैं।शराब की तीव्रता बढ़ाने के लिये केमिकल व यूरिया डालकर नशे की तीव्रता बढ़ाते हैं।बरामद शराब का लाइसेंस मांगने पर दिखा न सका।जिस पर गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ थाना जामो में पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.