- Advertisement -

KDNEWS/सुलतानपुर-टुनटुन सिंह इमलिया को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार, जनपद में पुलिस ने की वांक्षित लोगों पर कार्यवाही,देखे रिपोर्ट

0 359

Sultanpur: पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेशानुसार तथा ASP सुलतानपुर व CO जयसिंहपुर के कुशल निर्देशन में रिषभ सिंह उर्फ टुनटुन सिंह पुत्र प्रदीप कुमार सिंह ग्राम इमलिया सिकरा थाना जयसिंहपुर सुलतानपुर को मुखबिर की सूचना पर बुलाकी का पुरवा गाव के पास से समय 10.45 बजे गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर पंजीकृत अ0 सं0 443/2020 धारा 392/411 भादवि से संबंधित 1165 रूपये बरामद हुआ ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः- हरीराम यादव प्रभारी निरीक्षक थाना गोसाईगंज सुलतानपुर

- Advertisement -

राम कृपाल चौहान चौकी प्रभारी भटमई थाना गोसाईगंज सुलतानपुर

का0 राजेश वर्मा थाना गोसाईगंज सुलतानपुर

का0 प्रमोद कुमार थाना गोसाईगंज सुलतानपुर

अपराधिक इतिहास

  1. अ0सं0443/2020 धारा 392/411 भादवि

विवरण बरामदगी
1.घटना के समय प्रयुक्त वाहन यूपी044एवी2782 पल्सर काली रंग
2..लूट के 1165 रूपये

- Advertisement -


[: 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-लम्भुआ से 06,थाना-बल्दीराय से 06,थाना-दोस्तपुर से 02,थाना-अखण्डनगर से 03,थाना-करौंदीकला से 05,थाना-गोशाईंगज से 05 कुल 27 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


[: थाना-कूरेभार

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कूरेभार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-295/20 धारा-307/504भा0द0वि0 व 27/30 A ACT में वांछित निर्मल कुमार सिंह पुत्र सूर्यनाथ सिंह निवासी-सड़ाव,थाना-कुड़वार जनपद-सुलतानपुर को मय एक अदद 32 बोर रिवाल्वर व 05 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस के गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।


[ आज दिनांक-31.08.2020 को जय प्रताप कैबिनेट मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,परिवार कल्याण,मातृ एवं शिशु कल्याण,उत्तर प्रदेश सरकार व प्रभारी मंत्री जनपद-सुलतानपुर का जनपद-सुलतानपुर में भ्रमण कार्यक्रम पर आगमन हुआ। सर्वप्रथम मंत्री द्वारा सलामी ग्रहण करने के पश्चचात एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर कलेक्ट्रेट-सुलतानपुर में समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में mLA कादीपुर , जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक आदि अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर


[: सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को दी गयी भावभीनी विदाई

आज दिनांक 31.08.2020 को जनपद से 03 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए। जनपद में तैनात रहे इन पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस लाइन में क्षेत्राधिकारी लम्भुआ द्वारा अधिवर्षता आयु पूरी करने के उपरान्त सेवानिवृत्ति होने वाले पुलिसकर्मियों को पूरे सम्मान के साथ शॉल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर भावभीनी विदाई दी गयी। महोदय द्वारा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की। समारोह में उपस्थित अन्य अधिकारीगणों द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यों की सराहना की गई।

सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के नाम-
1- उ0नि0 श्री हरिहर पाण्डेय
2- उ0नि0 श्री राधेश्याम चौधरी
3-हे0का0महेन्द्र नाथ दुबे

Leave A Reply

Your email address will not be published.