- Advertisement -

सुलतानपुर-शिक्षकों के 35 करोड़ के अंशदान पर लगा घपलेबाजी का आरोप,CDO अतुल वत्स ने दिया जांच के आदेश

0 298


KD NEWS/सुलतानपुर-शिक्षकों के 35 करोड़ के अंशदान पर लगा घपलेबाजी का आरोप,CDO अतुल वत्स ने दिया जांच के आदेश

- Advertisement -

सुलतानपुर जनपद में लगभग 4200 शिक्षकों के वेतन से कटा अंशदान के पैसे का कही पता नही चल पा रहा है , बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष सक्सेना का कहना है कि मुझसे कोई शिकायत इस सम्बंध में नही की गई है , लेकिन उच्चाधिकरियो के द्वारा जानकारी मिलने पर इस मामले के निस्तारण कराने के लिये हर सम्भव प्रयास जारी है ,

बाईट-BSA

वही शिक्षक संघ के नेताओ का कहना है कि मामले का जल्द समाधान नही हुआ तो शिक्षक संघ आंदोलन करेगा

बाईट-शिक्षक संघ

- Advertisement -

।विदित हो कि जनपद के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत लगभग 4200 शिक्षकों के वेतन से एन पी एस कटौती की जाती है , जिसमे कुछ लाभांश सरकार भी देती है , जिसका 2019 से शिक्षकों द्वारा जमा किये गए रुपये सम्बन्धित बेबसाइट पर शो नही कर रहे है , जिसको लेकर शिक्षकों में काफी उहापोह की स्थिति बनी हुई है ,

बाईट-शिक्षक संघ

बताया जाता है कि 4200 शिक्षकों का लगभग 35 करोड़ रुपये जमा है , जिसका कही भी पता नही चल रहा है , यही नही सम्बन्धित पटल का कार्यभार देख रहे लेखाधिकारी भी इस सम्बंध में कोई सही स्थिति की जानकारी नही दे पा रहे है , बहरहाल हाल आई ए एस / सी डी ओ अतुल वत्स ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए बी एस ए सन्तोष सक्सेना को निर्देशित कर दिया है कि मामले की त्वरित कार्यवाही करते हुए जल्द निस्तारण कराया जाय ,

बाईट-CDO

वही शिक्षक इस मामले में घपले बाजी की बात कह रहे है , वही बी एस ए सन्तोष सक्सेना घपले बाजी की बातों को गलत कहते हुए उन्होंने कहा है कि शिक्षकों का जो पैसा जमा है वह कही भी नही जा सकता , विभाग की कोई लापरवाही नही है ,यह मामले शासन से सम्बंधित है ,

बाईट-BSA

बहरहाल , मामला चाहे जो भी हो लेकिन करोड़ो रूपये शिक्षकों के वेतन से जमा होने के बाद विभागीय बेबसाइट पर शो क्यो नही कर रहे है , यह तो एक प्रश्न चिन्ह बनकर उभर रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.