- Advertisement -
यूपी/अमेठी-अनलॉक 4 के शुरू होते ही जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां
चंदन दुबे की रिपोर्ट
- Advertisement -
- Advertisement -
आज दिनांक 01/09/2020 दिन मंगलवार पूरे प्रदेश में उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव विकास बैंक का चुनाव हो रहा है इसी के क्रम में अमेठी जनपद में भी यह चुनाव चल रहा है अमेठी जिले में अमेठी कस्बा तथा मुसाफिरखाना मैं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी निर्विरोध विजय हुए हैं जहां पर मतदान नहीं हुआ जिले में सिर्फ जगदीशपुर एक ऐसा स्थान रहा जहां पर मतदान चल रहा है यहां पर बीजेपी और कांग्रेस के दोनों योद्धा आमने-सामने हैं जहां पर प्रशासन की पूरी मुस्तैदी के मध्य सुबह से मतदान शुरू हो गया हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे हुए कतार में खड़े होकर मतदान में हिस्सा लेने के लिए दिखाई पड़े लोगों का जबरदस्त हुजूम दिखाई पड़ा जहां पर शासन प्रशासन किसी को कुछ भी नहीं रोक रहा था कोई रोक टोक नहीं दिखाई पड़ी कोविड-19 के गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई किसी के मुंह पर ना तो मास्क दिखा और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते कोई दिखे आज ही से अनलॉक-4 शुरू हुआ और जमकर सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाई गई वह भी सरकारी नुमाइंदों के स्थान में मौके पर एसडीएम और पुलिस फोर्स बराबर मौजूद रहे लेकिन रोकने वाला कोई नहीं जबकि अभी भी किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में 30 लोगों से अधिक इकट्ठा नहीं हो सकते और मृत्यु पर यही संख्या 20 की निर्धारित की गई है।ऐसा प्रतीत होता है कि चुनाव सबसे जरूरी है इसमें कोरोनावायरस का कोई भय और खतरा नहीं है।
वहीं पर मतदान करने आए समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मोहम्मद सगीर खान ने बताया कि यहां पर भूमि विकास बैंक का चुनाव चल रहा है यहां पर हजारों की संख्या में लोग उमड़े हुए हैं जबकि सरकार रोक लगा रही है और कह रही है कि मास्क लगाकर चलिए तथा 2 मीटर की दूरी बनाए रखिए आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार को माननीय योगी जी को यह नहीं दिखाई पड़ रहा है कि जनता यहां पर परेशान है उत्पीड़न हो रहा है गरीब और मजलूम परेशान है और यहां पर वोट पड़ रहा है जिसमें हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा है और इस पर कोई रोक नहीं है ना तो शासन प्रशासन और ना ही सरकार किसी भी प्रकार का रोक नहीं लगा रही है ऐसी जालिम सरकार हमने देखा ही नहीं जो गरीबों और मजलूम पर जुल्म कर रही है सिर्फ गरीबों को परेशान किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में चाहे प्रवासी हो चाहे गरीब हो सभी मत लगा कर चले अगर मोटरसाइकिल से जा रहा है और अस्पताल जा रहा है तो उसका चालान करने के अलावा सरकार कोई काम नहीं कर रही है चाहे 1 लोग जाए अथवा दो लोग कोई न कोई बहाना सरकार के पास जनता का उत्पीड़न करने का है उनके हक में वह कोई काम नहीं कर रही है यह भूमि विकास बैंक का चुनाव पूर्व प्रत्याशी लड़ रहे हैं अध्यक्ष भूमि विकास बैंक के गुरु वकील जी कांग्रेस पार्टी से हैं और वहीं पर श्रीवास्तव भारतीय जनता पार्टी से हैं यही आज यह स्थिति बनी हुई है।