यूपी/अमेठी-अब छोटे किसान कर सकेंगे मनरेगा योजना में लेमनग्रास, पान और गुलाब की खेती
किसानों को मिलेगा सफेद और लाल प्रजाति का आलू बीज
चंदन दुबे की रिपोर्ट
प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से किसानों के हित में लगातार विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है।जिसके क्रम में जिला उद्यान अधिकारी डॉ बलदेव प्रसाद ने बताया कि जनपद के अनुसूचित जाति, पट्टा धारक,महिला एवं विकलांग तथा लघु एवं सीमांत श्रेणी के किसानों के लिए यह एक अच्छी खबर है कि अब मनरेगा योजना के तहत लेमनग्रास,पान एवं गुलाब की खेती कर सकेंगे।उन्होंने बताया कि इसमें ना सिर्फ उनकी मजदूरी का भुगतान किया जाएगा बल्कि पौध, वर्मी कंपोस्ट से लेकर कृषि रसायन भी दिए जाएंगे।इस योजना को उद्यान विभाग के माध्यम से चलाया जाएगा।इस योजना से लाभान्वित होने के लिए लाभार्थी के पास जॉब कार्ड होना अनिवार्य होगा, उन्होंने बताया कि शासन द्वारा निजी खेत पर काम करने वालों को भी अब मनरेगा योजना के दायरे में रखा गया है,इस योजना के तहत लेमनग्रास, गुलाब, पान आदि की खेती करने वाले कृषकों को लाभ दिया जाएगा।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गुलाब की खेती करने वाले कृषकों को ₹166530 प्रति हेक्टेयर, पान की खेती करने वाले कृषक को 1000 वर्ग मीटर के बरेजा निर्माण पर कुल रूपए 234948 तथा लेमन ग्रास की खेती करने पर प्रति हेक्टेयर ₹175525 तक दिया जाएगा,इसमें श्रमिक की मजदूरी, पौध की लागत, खाद एवं कृषि रसायन की धनराशि भी शामिल होगी।उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जनपद के किसानों के लिए इस बार सफेद और लाल प्रजाति का आलू बीज भी उपलब्ध होगा।उद्यान विभाग ने इसके लिए शासन को डिमांड भेजी है वहीं जिले के किसानों से भी आलू बीज लेने के लिए आवेदन मांगे गए हैं।उन्होंने बताया कि आधारीय आलू बीज प्राप्त करने के लिए किसान अपना आवेदन, खतौनी, आधार कार्ड और फोटो के साथ अग्रिम धनराशि समेत जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में जमा करा दें।
इस बार आलू बीज आधारित प्रथम सीड साइज 3150 रुपए प्रति कुंतल, आधारित द्वितीय सीड साइज 2675 रुपए प्रति कुंतल, ओवर साइज आधारित प्रथम ₹2455 प्रति कुंतल, ओवर साइज आधारित द्वितीय 2397 रुपए प्रति कुंतल तथा सीड साइज ट्रुथफुल का भाव 2280 रुपए प्रति कुंतल तय किया गया है।