- Advertisement -

KDNEWS/अमेठी-अली की रहमत कमेटी द्वारा की गई गरीब परिवारों की मदद,लोगो ने सराहा

0 372

यूपी/अमेठी-अली की रहमत कमेटी द्वारा की गई गरीब परिवारों की मदद,लोगो ने सराहा

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

अमेठी तहसील मुसाफिरखाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा इटरोर में अली की रहमत कमेटी द्वारा दो परिवारों की की गई मदद बताते चलें एक परिवार में बूढ़ी माताजी रहती हैं जो कि दोनों आंख से अंधी हैं और इसी के साथ साथ दिल्ली में एक बुजुर्ग रह रहे जो की हैदरगढ़ के रहने वाले थे परिवार का भरण पोषण करने के लिए दिल्ली में रहते थे जिनका स्वास्थ्य खराब होने पर अली की रहमत कमेटी के संचालक इसरार अहमद ने 3 हजार रुपए देकर मदद की और कहा कि आप लोगों की दुआएं और आशीर्वाद मिलता रहा तो हमारी कमेटी आगे चलकर और भी अच्छे से लोगों की मदद कर सकेगी।

कमेटी के मेंबर वसीम और सल्लन ने बताया की कमेटी को कोई भी सूचना देगा तो कमेटी वहां पहुंचकर आर्थिक मदद करने की पूरी कोशिश करेगी व्यक्ति चाहे किसी भी समुदाय का हो किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।

कमेटी के संचालक इसरार अहमद व मोहम्मद सोनी मेंबर,तनबीर,जुबेर, फरहान,अनवर,अमित कुमार,चाँद खान,कल्लू,सलमान,असलम,वसीम, इबरार, राजा ,मतीन ,रमेश कुमार, मोहम्मद सल्लन,अपसर व कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.