यूपी/अमेठी-आधार कार्ड को लेकर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी,अगर होता यही डाकखाने या बैंक में आधार कार्ड बनाने की सुविधा तो न जाना पड़ता बाहर
चंदन दुबे की रिपोर्ट
आधार कार्ड को लेकर लोगों को हो रही है परेशानी भादर ब्लॉक के सभी ग्राम वासियों एवं नागरिकों को आधार कार्ड बनवाने एवं उसमें सुधार कराने के लिए अमेठी जाना पड़ता है और काफी दूर होने के कारण काफी समय लगता है और वहां जाने पर नंबर भी लगाना पड़ता है।जिससे लोगों को आने-जाने में हो रही है परेशानी इतनी परेशानी झेलने के बाद भी लोगों को नहीं मिल रही है राहत।वहां जाने पर पर भी लोगों को आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है ना उनमें सुधार हो रहा है। जिससे लोग परेशान हो गए हैं अमेठी जिले के बैंकों में बन रहा है आधार कार्ड और सुधार हो रहा है वहां जाने पर पता चलता है। कि आज सरवर नहीं चल रहा है तो कुछ लोग बताते हैं कि इलेक्ट्रानिक प्रॉब्लम होने के कारण आज काम नहीं हो सकता जिससे आम जनता को हो रही है काफी परेशानियां।लोगों का मानना है कि सरकार को ग्रामीण इलाकों में जो बैंक व डाकखाना है वहां पर इसकी सुविधा मुहैया कराया जाए जिससे लोगों की मदद हो सके।