- Advertisement -

KDNEWS/अमेठी-डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई कामगार/श्रमिक आयोग की जनपद स्तरीय बैठक

0 294

यूपी/अमेठी-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई कामगार/श्रमिक आयोग की जनपद स्तरीय बैठक

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अधिक से अधिक प्रवासी श्रमिकों का सेवामित्र एप्लीकेशन पर पंजीकरण कराने के दिए निर्देश

सेवामित्र एप्लीकेशन एप पर पंजीकरण कराये प्रशिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी-डीएम

खराब प्रगति को लेकर जिला सेवायोजन अधिकारी से स्पष्टीकरण व अनुदेशक को निलंबित करने के दिए निर्देश

- Advertisement -

जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में देर शाम कैंप कार्यालय में कामगार/श्रमिक आयोग की जनपद स्तरीय बैठक आयोजित हुई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि स्वतः रोजगार के क्षेत्र में विभिन्न विभागों में अभी तक मात्र 154 लोगों को नियोजित किया गया है, जिसकी खराब प्रगति और बैठक में उपस्थित न रहने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी देवव्रत कुमार से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का अनुदेशक रमेश कुमार पाल को निलंबित करने के निर्देश दिए।इसके साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं, कुशल/अकुशल प्रवासी श्रमिकों, कामगारों का सेवामित्र एप्लीकेशन ऐप पर पंजीकरण कराने के निर्देश दिए।इसके लिए उन्होंने योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

सेवायोजन कार्यालय द्वारा अब तक 03 ऑनलाइन रोजगार मेले के माध्यम से 207 लोगों को चयनित किया गया है,जिसमें 62 प्रवासी श्रमिक भी शामिल हैं,चयनित सभी लोगों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार से आच्छादित किया गया है।इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं का सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराते हुए रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वत: रोजगार के क्षेत्र में सेवायोजित करने के उद्देश्य से सेवामित्र एप्लीकेशन को विकसित किया गया है।जिसके माध्यम से प्रशिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के क्षेत्रों में यथा इलेक्ट्रिशियन,प्लंबर,आया/चाइल्ड केयर टेकर,ए0सी0/वाटर कूलर/प्यूरीफायर टेक्नीशियन, ब्यूटीशियन,फोटोग्राफर,कारपेंटर, वाशिंग मशीन मैकेनिक,कंप्यूटर रिपेयर एंड वर्किंग,घर पर योग शिक्षक,कंस्ट्रक्शन लेबर,घर पर फिटनेस शिक्षक,कुक,आहार विशेषज्ञ,ड्राइवर,पैकर्स मूवर्स, माइक्रोवेव रिपेयर,मोबाइल फोन रिपेयर,माली,कार रिपेयर, टेलर, लैपटॉप सर्विस,मोटरसाइकिल रिपेयर, मेड/हाउसकीपिंग,गैस चूल्हा रिपेयर, नर्स,जनरेटर रिपेयर,पेंटर,इनवर्टर रिपेयर,फ्रिज रिपेयर,सिक्योरिटी गार्ड, लॉन्ड्री सर्विस,अध्यापक,वित्तीय सलाहकार,संगीत शिक्षक,आयकर सलाहकार,बीमा सलाहकार,ऑटो मैकेनिक,टीवी रिपेयर आदि में रोजगार की उपलब्धता हो सकेगी तथा नागरिकों को अपने द्वार पर ही लोकल सर्विस/स्थानीय सेवा हेतु प्रशिक्षित अभ्यर्थी उपलब्ध हो सकेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि इच्छुक सेवा प्रदाता सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in के होम पेज पर उपलब्ध पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र,चरित्र प्रमाण पत्र एवं शपथ पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं,साथ ही यह प्रारूप जिला सेवायोजन कार्यालय,अमेठी में भी निशुल्क उपलब्ध है।सेवा प्रदाता द्वारा आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर उसके साथ अपने समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र,पुलिस द्वारा निर्धारित प्रारूप पर प्रदत्त चरित्र प्रमाण पत्र,कौशल प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र एवं ₹10 के गैर न्यायिक स्टांप पर नोटरी/ओथ कमिश्नर द्वारा अभिप्रमाणित शपथ पत्र को संलग्न कर जिला सेवायोजन कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि सेवायोजन कार्यालय द्वारा इन आवेदन पत्रों को ऑनलाइन फीड करने के उपरांत पंजीकरण से स्लिप भी प्रदान की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.