- Advertisement -

KDNEWS/अमेठी-डीएम ने सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन निर्माण को लेकर की बैठक

0 317

यूपी/अमेठी-जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हांकन एवं कोविड-19 के प्रवर्तन कार्यों को लेकर की बैठक एवं दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कल दिनांक 26/09/2020 को देर शाम कलेक्ट्रेट कार्यालय में मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ जनपद में सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हांकन एवं कोविड-19 के प्रवर्तन संबंधी कार्यों को लेकर बैठक किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बताते चलें कि जनपद की 682 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण एवं 169 पंचायत भवनों का निर्माण कराया जा रहा है।परंतु कुछ ग्राम पंचायतों में भूमि का चिन्हांकन ना होने के कारण निर्माण कार्य बाधित हो रहा है जिसको लेकर जिलाधिकारी ने बैठक कर समस्त उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने तहसील अंतर्गत जिन ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन हेतु भूमि का चिन्हांकन नहीं हुआ है वहां पर तत्काल भूमि चिन्हित करते हुए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए जिससे शासन की मंशा के अनुरूप निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करते हुए पूर्ण किए जा सकें।साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी ग्राम पंचायत में विवादित जगह को ना चिन्हित किया जाए।

कोविड-19 के प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों से प्रतिदिन जोनल कंट्रोल रूम में समीक्षा करने, जोनल कंट्रोल रूम के माध्यम से होम आइसोलेट मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने, कंटेनमेंट जोन घोषित करने, कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग कराने, सर्विलांस टीम की एक्टिविटी, सर्विलांस टीम के माध्यम से अधिक से अधिक सैंपल जांच हेतु भेजना, लोगों को कोविड-19 के संबंध में जागरूक करना तथा मास्क ना लगाने वाले, अकारण समूह बनाकर खड़े रहने वाले, दोपहिया वाहन पर ट्रिपलिंग करने वाले एवं कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न करने वाले लोगों पर जुर्माने के साथ-साथ कार्यवाही करना तथा कोविड-19 के संबंध में अन्य कार्यवाहियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.