- Advertisement -

KDNEWS/अमेठी-थाना संग्रामपुर पुलिस ने किया दो शातिर चोरों को गिरफ्तार

0 727

यूपी/अमेठी-थाना संग्रामपुर पुलिस ने किया दो शातिर चोरों को गिरफ्तार

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जनपद के संग्रामपुर थाना के प्राथमिक विद्यालय बदलापुर मे से तार सहित समरसेबल,एक स्टार्टर,एक भागोना,24 थाली इस्टील,23 गिलास इस्टील दिनाँक 16-09-2020 को चोरी हो गया था।

- Advertisement -

प्रधान अध्यापक दिनेश कुमार तिवारी पुत्र कैलाश नाथ ने तहरीर देकर FIR कराया था।जिसपर मुक़दमा संख्या 350/2020 धारा 457,380,411 दर्ज कराया गया था।

जिसको लेकर आज संग्रामपुर पुलिस ने बदलापुर मिश्रौली मोड़ से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान गोविंद सुत राम देव निवासी ठेंगहा थाना संग्रामपुर जिला अमेठी और दूसरा गुलशन सुत जय प्रकाश निवासी माॅडवली थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी के रूप में हुई।जिसके पास से चोरी की गए सारे समान बरामद हुए।मेडिकल कराकर जेल भेज दिया गया।

इनकी गिरफ्तारी में एस आई जितेन्द्र कुमार,अरुण प्रकाश पाण्डेय और कांस्टेबल राज बहादुर साहनी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.