यूपी/अमेठी-पहले प्रयास मे ही पीसीएस बनी बनवीरपुर की बेटी,सगे संबंधियों ने दी बधाई
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जनपद के दक्षिण पूर्वी सीमा पर स्थित संग्रामपुर ब्लाक के बनवीरपुर गांव की प्रतिभाशाली बिटिया ने अपने पहले प्रयास मे ही यूपीएससी की परीक्षा मे बाजी मारी है।गाजियाबाद मे अपर आयुक्त व्यापार कर के पद पर तैनात यू.एस.दूबे की पुत्री जाहन्वी दूबे ने वर्ष 2017 मे नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी कुरूक्षेत्र से बीटेक की डिग्री हासिल करके यूपीपीसीएस की परीक्षा मे भी सफलता पाई है।आईएएस का लक्ष्य लेकर चलने वाली जाहन्वी की सफलता का समाचार मिलने पर गांव मे खुशी का माहौल है। जाहन्वी के पिता अपर आयुक्त यू एस दुबे ने बताया कि बिटिया की ये सफलता एकाग्रता और सेल्फ स्टडी का परिणाम है।वहीं जाह्नवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मातापिता के मार्गदर्शन को दिया।
इधर बनवीरपुर मे जाहन्वी के परिजनों मे पत्रकार चन्दन दुबे ने कहा कि छोटी बहन की सफलता से परिवार के अन्य बच्चों पर प्रेरक प्रभाव पडा है।
परिजन ब्रह्मानंद दूबे, दयाशंकर दूबे,ग्राम प्रधान ओंकार यादव ने भी खुशी व्यक्त की है।जिले के वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र मोहन मिश्रा ने भी खुशी व्यक्त करते हुए जिले का नाम रोशन करने पर बधाई दी रमाकांत दुबे, संजय दुबे ,पुनीत दुबे ,वीरेन्द्र सिंह प्रधान, संजय सिंह मुन्ना समाजसेवी, राजेश सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख,शिवम यादव ने भी खुशी जाहिर की है।