यूपी/अमेठ-अकबरगंज रेलवे स्टेशन आउटर के रेलवे ट्रैक पर नौजवान का मिला अज्ञात शव
चंदन दुबे की रिपोर्ट
चौकी इन्हौना अकबरगंज रेलवे स्टेशन के आउटर के ट्रैक पर एक नौजवान का शव मिला।जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष है जिसे जी आर पी पुलिस के डी एम सिंह ने बरामद किया।
मौके पर पहुँचे चौकी प्रभारी इन्हौना अवनीश कुमार सिंह ने घटना की जानकारी ली तो मामला जी आर पी के आधीन निकला और तब तक जी आर पी ने पंचनामा कर शव को सील कर दिया था।उसके बाद शव विमान वाहन से लखनऊ लेकर चले गये।
इंस्पेक्टर डी एम सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए मृतक की तस्वीर को पव्लिस करने की बात कही जिससे मृतक की पहचान हो सके और जिससे उसके परिवारीजन को सूचना मिल जाय।