KDNEWS/अयोध्या- सोपारी लेकर हत्या की फिराक जा रहे अभियुक्त को पटरंगा थानाध्यक्ष ने किया गिरफ्तार
पटरंगा पुलिस का सराहनीय कार्य
हत्या करने जा रहे दो अभियुक्तो को 2 अवैध तमंचा, 6 जिन्दा कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार।
पुलिस सक्रियता से गम्भीर घटना होने से बची
डीआईजी पांच हजार रुपये देकर करेंगे सम्मानित
पटरंगा पुलिस का कार्य प्रशंसनीय–सीओ रुदौली
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा वांछित अभियुक्तों/अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी रुदौली अयोध्या के कुशल नेतृत्व में दिनाँक 24/09/2020 समय 22.55 बजे चेकिंग के दौरान सीवन वाजिदपुर मोड़ पर पटरंगा पुलिस टीम द्वारा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी अन्तर्गत एक व्यक्ति की हत्या कारित करने जा रहे दो शातिर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया व नाजायज असलहा व कारतूस बरामद किया गया। पूछने पर अभियुक्तगणो ने बताया कि वे लोग दिनेश द्विवेदी निवासी बघौली थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी की हत्या की सुपारी लिये थे, यह हत्या देवेन्द्र सिंह निवासी अजईमऊ थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी के द्वारा अभियुक्तगणो को 6 लाख रूपये हत्या कराने के लिए देने के लिए तय हुआ जिसमें 1 लाख अभी दिये गये थे व शेष 5 लाख हत्या करने के बाद देने के लिए कहा था, सुपारी की रकम कुल 1 लाख भी बरामद कर लिया गया है। इस प्रकार पुलिस की सक्रियता के कारण एक गम्भीर घटना घटित होने से बच गयी।
नाम व पता अभियुक्त:
1.शुभम वर्मा पुत्र स्व0 चेतराम वर्मा नि0-भटपुरवा थाना टिकैतनगर,जनपद-बाराबंकी ।
- उत्तम रावत पुत्र कृष्ण कुमार रावत नि0-प्यारनपुर,थाना-जैतपुर,जनपद-बाराबंकी। पंजीकृत अभियोग:
1.मु0अ0सं0 191/20 धारा- 3/25 आयुध अधिनियम ।
2.मु0अ0सं0- 192/20 धारा-3/25 आयुध अधिनियम ।
3.मु0अ0सं0-193/20 धारा-115/302 भादवि0 ।
अभियुक्तगणो के आपराधिक इतिहास के बावत जनपद व आसपास के जनपदों में जानकारी की जा रही है ।
बरामदगीः
1.दो अदद अवैध तमन्चा 315 बोर - 06 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
- एक लाख रुपया नगद ।
- एक अदद मोटरसाइकिल ।
- हत्या होने वाले व्यक्ति की 02 अदद पोस्टकार्ड साइज फोटोग्राफ ।
गिरफ्तारी टीम:
1.SO रतन कुमार शर्मा थानाध्यक्ष
2.उ0नि0 सुधीर कुमार थाना-पटरंगा
3.उ0नि0 रणजीत यादव थाना-पटरंगा
4.का0 सगीर अहमद थाना-पटरंगा
5.का0 हरिकिशन सिंह थाना-पटरंगा
6.का0 रामाश्रय यादव थाना-पटरंगा
7.का0 संतोष कुमार सरोज थाना-पटरंगा
*दोनो शातिर शूटर अभियुक्तो को पकड़ने वाली टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार द्वारा 5 हजार रूपये के इनाम से किया गया पुरूष्कृत