- Advertisement -

KDNEWS/सुलतानपुर-थाना धम्मौर पुलिस द्वारा चोरी की 05 मोटर साइकिल बरामद कर 01 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

0 274

प्रेस नोट

थाना धम्मौर पुलिस द्वारा चोरी की 05 मोटर साइकिल बरामद कर 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

- Advertisement -

संक्षिप्त विवरण :-
आज दिनांक 16.09.2020 को पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश मे व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी महोदय नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी की परिपेक्ष्य में थाना धम्मौर की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 249/20 धारा 379भादवि व थाना कुड़वार से सम्बन्धित मु0अ0सं0 449/20 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वाहन मो0सा0, मु0अ0सं0 250/20 धारा 457/380 भादवि व मु0अ0सं0 251/20 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त मुसम्मी अंकेश कुमार यादव उर्फ दीपक यादव पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम संत कबीर नगर मजरे मझना थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के निशानदेही पर 05 अदद चोरी की मोटर साइकिल व चोरी किये गये अन्य सामान व नकद 4010 रुपया बरादम हुआ ।अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।

- Advertisement -

नाम पता अभियुक्त गण 1. अंकेश कुमार यादव उर्फ दीपक यादव पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम संत कबीर नगर
मजरे मझना थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर

बरामद सम्पत्ति- 05 अदद चोरी की मोटर साइकिल
1.मोटर साइकिल नं0 UP 44 Q 5534 स्पेलेन्डर प्लस ,
2.मोटर साइकिल नं0 UP44 AB 4449 सुपर स्पेलेन्डर,
3.मोटर साइकिल नं0 UP 44 R 6890 पैशन प्रो ,
4.मोटर साइकिल नं0 UP 32N 4390 सुपर स्पेलेन्डर ,
5.मोटर साइकिल नं0 UP 44 AS 7117 टी0वी0एस0 स्पोर्ट
मु0अ0सं0 250/20 से सम्बन्धित दो अदद टीना तेल का व दुकान का सामान व नकद
4010 रुपया व आधार कार्ड बरादम हुआ

गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

  1. चौकी प्रभारी खोखीपुर उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार सोनकर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
  2. चौकी प्रभारी अलीगंज उ0नि0 अनूप कुमार सिंह थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
  3. हे0का0 बलवन्त यादव थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
  4. का0नितेश कुमार थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
  5. म0का0 पूनम कुमारी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
Leave A Reply

Your email address will not be published.