KDNEWS/सुलतानपुर-मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिये ग्राम पंचायतें आवेदन 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन करें अपलोड।
मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिये ग्राम पंचायतें आवेदन 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन करें अपलोड।
सुलतानपुर 17 सितम्बर/ जिला पंचायतराज अधिकारी ने अवगत कराया है कि अपर मुख्य सचिव उ0प्र0 के शासनादेश संख्या 1942 दिनांक 07 सितम्बर के द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार‘‘ योजनान्तर्गत प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को चयनित कर पुरस्कृत किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं।
उन्होंने उक्त के क्रम में वर्ष 2019-20 में आवेदन किये जाने हेतु ‘‘हमारी पंचायत‘‘ (www.hamaripanchayat.up.gov.in) वेबसाइट पर अपने विकास खण्ड के समस्त सचिव व प्रधान को अवगत कराते हुए ग्राम पंचायतों की प्रशनावलियों को 25 अक्टूबर, 2020 तक ऑनलाइन अपलोड कराये तथा अपने विकास खण्ड से सम्बन्धित ग्राम पंचायतों का पासवर्ड जिला परियोजना प्रबन्धक से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर सकते हैं।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित प्रसारित।