KDNEWS/सुलतानपुर-CDOअतुल वत्स की अध्यक्षता में सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह पर हुई बैठक
राष्ट्रीय पोषण माह 2020 की कन्वर्जेन्स विभागों के कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अब तक की प्रगति एवं कार्या से को कराया गया अवगत
सुलतानपुर 10 सितम्बर/मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में आज पूर्वान्ह 11ः00 बजे विकास भवन सभागार, सुलतानपुर ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह‘‘ सितम्बर 2020 की कन्वर्जेन्स विभागों द्वारा किये गये अब तक के कार्यो की प्रगति की समीक्षा पोषण अभियान से जुडे़ सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अब तक की प्रगति एवं कार्या से अवगत कराते हुये भारत सरकार के जन आन्दोलन डैशबोर्ड www.poshanabhiyaan.gov.in पर डेटा इन्ट्री अपलोड में जनपद सुलतानपुर 75 जपनदों में 23वें क्रम पर है एवं अब तक 207 न्यूट्री गार्डेन (पोषण वाटिकाएं) 230 सैम एवं 516 मैम बच्चों के चिन्हाकन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा उक्त यह कार्य 30 सितम्बर 2020 तक चरणबद्ध ढंग से करते हुये पूर्ण कर लिये जायेंगे। साथ ही वन/कृषि/उद्यान विभागों के साथ समन्वय से परियोजनाओं/ग्रामों/आगनबाडी केन्द्रों में पोषण वाटिकाएं बनाने हेतु बनाये गये कार्य योजना जिसमें वेबिनार्श/पोषण चर्चा आदि समाहित है से अवगत कराया गया।
समीक्षा बैठक में उपायुक्त स्वतः रोजगार एवं पी0ओ0 डूडा के स्वयं सहायता समूहों के साथ किये जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना पर मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन लिये गये। मुख्य विकास अधिकारी ने अब तक के सैम बच्चों के चिन्हाकन पर बाल विकास परियोजना अधिकारी कुड़वार की प्रगति की समीक्षा की गई एवं प्रगति से असंतोष व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया कि समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी सैम/मैम बच्चों के चिन्हाकन में विशेष रूचि के साथ एवं कार्य योजना के साथ इस प्रकार से कार्य करें कि चरणबद्ध ढंग से पोषण माह में सभी केन्द्रों के सैम/मैम बच्चों के चिन्हाकन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाये। कन्वर्जेन्स के अन्य विभागों द्वारा किये गये प्रगति की समीक्षा/तैयारी के सापेक्ष मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी से चर्चा करते हुये जिला उद्यान अधिकारी की तैयारी एवं कार्ययोजना पर प्रशन्नता व्यक्त की गई।
इसी प्रकार बाल विकास परियोजना अधिकारी, लम्भुआ के कार्य की प्रगति/कार्ययोजना की समीक्षा करते हुये मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सन्तोष व्यक्त किया गया। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पोषण माह की गतिविधियां के क्रम में मुख्यतया दो बिन्दुओं पर फोकस किये जाने के निर्देश दिये गये, जिसमें सैम/मैम बच्चों का चिन्हाकन एवं पोषण वाटिकाओं की स्थापना। इस हेतु कन्वर्जेन्स विभाग के सभी अधिकारियो को निर्देशित किया कि दो-दो आगनबाडी केन्द्रों में किचेन गार्डेन का निर्माण अपने प्रयास से सुनिश्चित करें। उन्होने स्पष्ट किया कि किचेन गार्डेन का आशय यह कदापि नहीं है कि उसमें सिर्फ सहजन के वृक्ष लगा देने से पोषण वाटिका का निर्माण हो जाना है, किचेन गार्डेन इस प्रकार से होना चाहिये उसमें पोषण से सम्बन्धित सभी पोषणयुक्त सब्जियॉ व सहजन सुलभ रहें एवं इसमें पालक आदि को उगाते हुये उपयोग किया जाये। उन्होंने पोषण वाटिका के निर्माण में रूचि लेने वाले सभी अधिकारियों के द्वारा इस हेतु सफल प्रयास किये जाने पर उन्हे इस बाबत प्रोत्साहित भी किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी आनन्देश्वर प्रसाद, जिला विकास अधिकारी डा0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी/जिला सूचना अधिकारी पन्नालाल, जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार सक्सेना, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0सिंह, डी0सी0 मनरेगा विनय कुमार श्रीवास्तव, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 जितेन्द्र मिश्र, जिला कृषि अधिकारी विनय कुमार वर्मा, पी0ओ डूडा सुनीता सिंह, के0वी0के0 डा0 आर0के0सिंह, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।