KDNEWS/सुलतानपुर-NSUI ने फूका सरकार का पुतला, छात्र युवा नेताओं ने सरकार पे लगाया रोजगार विरोधी होने का आरोप-
Nsui ने फूका सरकार का पुतला, छात्र युवा नेताओं ने सरकार पे लगाया रोजगार विरोधी होने का आरोप- काँग्रेस कमेटी से जुलूस की शक्ल में निकले छात्र युवा नेताओ ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट गेट तक पहुँचे और सरकार का पुतला फूँका,,
कार्यक्रम में Nsui के आह्वान पर पहुँचे पूर्व छात्र नेता व सिने सम्वाद लेखक रितेश रजवाड़ा ने कहा कि एक
तरफ देश की अर्थ व्यवस्था निरन्तर गर्त में जा रही है और पैसा लोगों की जेब से सरक कर कुछ पूंजी पतियों के लाकर तक सीमित हो गया है।व्यापार चौपट है। नौकरी के लिए छात्रों ने जो फॉर्म पहले भरे थे उसका कोई अता पता नहीं है वहीं नई रोज़गार के लिए सरकार संविदा प्रणाली लागू कर छात्रों नवजवानों के गले मे गुलामी का पट्टा पहनाना चाहती है,जिससे हर साल अधिकारियों के द्वारा निकाले जाने की धमकी देकर उनसे धन उगाही की जा सके। ये बर्दाश्त नही किया जाएगा।
युवा कोंग्रेस अध्यक्ष सुब्रत सिंह सनी ने कहा कि
पहले ही सरकार ने 34000 अध्यापको को नौकरी से वँचित करने की प्रकिया शुरू कर दी है,विभिन्न छेत्रो से साठ लाख लोग बे रोज़गार कर दिए गए हैं। रेलवे के प्राइवेटाइजेशन से रेल कर्मचारी परेशान है।पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष nsui प्रशांत सिंह ने कहा के सरकार के पास रोजगार का जवाब नही है तो ये SSF जैसी फोर्स बनाकर तानाशाही स्थापित करना चाहती है।
जिलाध्यक्ष मानस तिवारी ने कहा कि छात्रों के हाथ में समय पर न डिग्री की गुंजाइश है न ही रोज़गार की।सरकार शून्यता की तरफ बढ़ रही है लेकिन प्रदेश का छात्र नवजवान चुप नही बैठेगा जवाब देगा।
छात्र नवजवानों ने एक स्वर में सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकने का संकल्प लिया।
इस मौके पर रणवीर सिंह अपूर्व त्रिपाठी ऋषभ सिंह अभिषेक सिंह विष्णुकांत सिंह ,क्रांतिवीर तिवारी,संजीव मिश्रा, अमित मिश्रा,, शुभम शर्मा,,अभिषेक तिवारी आदि छात्रनेता उपस्थित रहे।