KDNEWS/अंबेडकर नगर-पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गुंडागर्दी करने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आए
अंबेडकर नगर-पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गुंडागर्दी करने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आए
मंगलवार को अपराध समीक्षा बैठक और सैनिक सम्मान गोष्ठी हुई आयोजित।
संवाददाता-मनोज मिश्रा
अंबेडकरनगर : पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार को अपराध समीक्षा बैठक और सैनिक सम्मान गोष्ठी आयोजित हुई। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने थानों में अगस्त माह की लंबित विवेचनाओं के साथ टॉप टेन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की समीक्षा की। एसपी ने थानाध्यक्षों से विगत दिनों हुई घटनाओं के राजफाश, लूट और चोरी की घटनाओं में कार्रवाई को लेकर प्रगति पूछी। क्षेत्राधिकारियों को अपने सर्किल में अपराध पर नियंत्रण रखने के साथ रात्रि गश्त बढ़ाने की हिदायत भी दी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गुंडागर्दी करने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आए। वांछित, वारंटी व इनामी अपराधियों की भी गिरफ्तारी की जाए। जनता से व्यवहार अच्छा करें, जिससे जनता में पुलिस की छवि निखर सके। अपराध गोष्ठी के दौरान अगस्त माह में लंबित व निस्तारित विवेचनाओं, निरोधात्मक कार्रवाई, भूमि विवाद मामले, नवीन बीट पुलिसिग की समीक्षा, गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई, एक जनवरी 2019 से जमानत पर छूटे अपराधियों का सत्यापन तथा लॉकडाउन उल्लंघन की कार्रवाई की समीक्षा की। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र समेत सभी क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष मौजूद रहे।