- Advertisement -
यूपी/अमेठी-कांग्रेस के अमेठी व सुल्तानपुर के जिलाध्यक्ष ने किसानों की जमीन के मुवाबजे के लिए तहसील बल्दीराय में एसडीएम को दिया ज्ञापन
चंदन दुबे की रिपोर्ट
- Advertisement -
- Advertisement -
अमेठी-अयोध्या-रायबरेली फोरलेन मार्ग के हलियापुर क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्र के जिन किसानों की जमीन फोर लेन में जा रही है किसानों के न्यायसंगत मुआवजे को लेकर अमेठी कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल व सुल्तानपुर जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व किसानों ने सरकार द्वारा कम मुआवजा दिए जाने के विरोध में तहसील बल्दीराय पहुंकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अमेठी प्रदीप सिंघल ने संयुक्त रूप से ज्ञापन देते हुए कहा कि किसानों के लिये काला कानून छद्म रूप से पारित करा लेने वाली किसान विरोधी मोदी सरकार ने किसानों को बर्बादी के रास्ते पर खड़ा कर दिया है।अब कॉरपोरेट जगत,बड़ी कंपनियां किसानों पर हावी होँगी।जिस तरह से मुआवजा देने में किसानों से छल किया जा रहा,यह घोर अन्याय है।यह अन्याय नहीं रुका तो कॉग्रेस किसान हित में कांग्रेसबड़ा आंदोलन करेगी।जबतक किसानों के साथ न्याय नहीं होगा।हमचुप नहीं बैठेगें।आन्दोलन जारी रहेगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राधेश्याम कनौजिया,प्रवक्ता अरविन्द चतुर्वेदी,पीसीसी सचिव हनुमन्त विश्वकर्मा,प्रभात सिंह,धनंजय सिंह,अरविन्द त्रिलोकचंद्र,मनोज तिवारी,सोशल मीडिया राहुल गुप्ता,मुदित प्रताप,शकील इदरिशी ,रामबरन कश्यप,विजय पासी आदि रहे।