- Advertisement -

KDNEWS/अमेठी-चकबंदी विभाग की बड़ी लापरवाही आयी सामने,एक साथ सैकड़ों किसानों को दी गई नोटिस, किसानों का विरोध

0 482

यूपी/अमेठी-चकबंदी विभाग की बड़ी लापरवाही आयी सामने,एक साथ सैकड़ों किसानों को दी गई नोटिस, किसानों का विरोध

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

चकबंदी लेखपाल की बड़ी लापरवाही जिले के तहसील मुसाफिरखाना में चकबंदी विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने , एक तरफ सरकार जहां कोविड 19 के चलते एक स्थान पर भीड़ इकट्ठा नहीं करने के लिए लोगों से अपील कर रही है, वहीं दूसरी तरफ तहसील मुसाफिरखाना के गाजनपुर दुवारिया गांव के ज्यादातर किसानों को एक दिन में एक साथ जगदीशपुर के चकबंदी कार्यालय में आने का नोटिस थमा दिया, जहां पहुंचे सैकड़ों की संख्या में किसानों को विना किसी काम के फिर वापस कर दिया, वहीं पर किसानों का कहना है, इस तरीके की नोटिस एक साथ सभी लोगों को पकड़ा कर सिर्फ परेशान किया जा रहा है जबकि इसमें अधिकारी को स्वयं आकर गांव में जांच करने के उपरांत रिपोर्ट लगानी चाहिए, हम लोगों को बेवजह ही एक साथ बुलाकर वहां पर भीड़ इकट्ठा की गई , भीड़ को देखते ही सीओ चकबंदी के हाथ पांव फूल गए।

तत्काल सीओ चकबंदी ने हम लोगों को दूसरी तारीख देकर 30-30 लोगों का ग्रुप बना कर दोबारा से बुलाया जा रहा है, इस तरीके के नोटिस किसानों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.