यूपी/अमेठी-तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर में एक राहगीर को लगी गहरी चोट, पैर फैक्चर की सम्भवना
चंदन दुबे की रिपोर्ट
यातायात में पहले हम पहले हम जल्दबाजी के चक्कर में घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही हैं साईकिल वाले पैदल वाले से, मोटरसाइकिल वाले साईकिल वाले से व चार पहिया वाले दो पहिया वालो से आगे जाने की होड़ में जल्दी कर देते हैं उसका परिणाम यह होता है कि एक्सीडेंट हो जाते हैं।
मामला अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र का है जहा पर मोहनगंज चौराहे पर एक तेज रफ्तार से अज्ञात वाहन आयी और एक राहगीर मोहम्मद निजाम पुत्र रमजान को जोरदार टक्कर मार दी।राहगीर मोहम्मद निजाम मोहनगंज गांव का रहने वाला है।मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और राहगीर को जिसका शायद पैर फैक्चर हो गया था खून भी बह रहा था उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई पहुचाया जिसका इलाज हो रहा है।
मौके पर मोहनगंज पुलिस मौजूद रही,और कार्यवाही में जुटी है।