- Advertisement -
यूपी/अमेठी-थाना अमेठी पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा, 04 अभियुक्त गिरफ्तार
चंदन दुबे की रिपोर्ट
- Advertisement -
- Advertisement -
पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह के निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अमेठी अर्पित कपूर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 29.09.2020 को उ0नि0 सोहनलाल थाना अमेठी अपने हमराहियों द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 424/20 धारा 379 भादवि में प्रकाश में आये 04 अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव पुत्र पारस नाथ यादव नि0 बनसोन पट्टी थाना संग्रामपुर,राजेश पाण्डेय उर्फ पिचाली पाण्डेय पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय नि0 किशुनचेतपुर थाना संग्रामपुर,रामहेत पाण्डेय उर्फ मंगल पाण्डेय पुत्र स्व0 रामलखन पाण्डेय नि0 पूरे राम प्रसाद पण्डित का पुरवा रायपुर फुलवारी थाना अमेठी और रामकुमार पाल पुत्र राम दुलारे नि0 इटौरी थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी को रेलवे क्रासिंग सलामत अली का पुरवा कस्बा अमेठी से समय करीब 09:00 बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया।मौके पर खड़ी पिकअप संख्या यूपी 36 टी 2833 से चोरी के 01 अदद जनरेटर,01 अदद वेल्डिंग मशीन, 01 अदद लोहे का कटर,01 अदद लोहा काटने का गैस सिलेण्डर आदि सामान बरामद हुआ।पूछने पर अभियुक्तो ने दिनांक 11.09.2020 को सेपियन स्कूल गौरीगंज के बगल निर्माणाधीन गोशाला से उपरोक्त सामान को चोरी करना स्वीकार किया।पिकअप का कागज मांगने पर दिखा न सके।जिसे एमवी एक्ट में सीज किया गया।थाना अमेठी द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है वादी महेश सोनी नि0 रायपुर फुलवारी द्वारा थाना अमेठी पर लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 11.09.2020 को सेपियन स्कूल गौरीगंज के बगल निर्माणाधीन गोशाला से 01 अदद जनरेटर,01 अदद वेल्डिंग मशीन, 01 अदद लोहे का कटर,01 अदद लोहा काटने का गैस सिलेण्डर आदि सामान अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया।जिस संबन्ध में थाना अमेठी पर मु0अ0सं0 424/20 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही का जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम उ0नि0 सोहनलाल,का0 वीरेन्द्र कुमार और का0 बृजेश कुमार यादव थाना मौजूद रहे।