यूपी/अमेठी-नई शिक्षा नीति से छात्रों में विकसित होगा सृजनात्मक कौशल-प्रोफेसर त्रिलोचन शर्मा
चंदन दुबे की रिपोर्ट
नई शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय वेबिनार का हुआ आयोजन
नई शिक्षा नीति से बदलेगा भारत का भविष्य-डॉ0 पंकज त्रिपाठी
नई शिक्षा नीति से छात्रों की बुनियादी योग्यता में होगी वृद्धि-डॉ0 माँनस पाण्डेय
13 सितंबर 2020 को इंडियन हायर एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन तथा घर सुल्तानपुर फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें सुलतानपुर और अमेठी के विभिन्न कालेज के छात्रों एवं प्राध्यापकों सहित देश व विदेश से करीब 1000 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया।
वेबिनार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग के प्रवक्ता डॉ0 मानस पाण्डेय एवम प्रो त्रिलोचन शर्मा विभागाध्यक्ष,वाणिज्य विभाग
महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय
मोतिहारी ने संबोधित किया।वेबिनार के दौरान वक्ताओं ने बताया कि स्कूल पाठ्यक्रम के 10 + 2 व्यवस्था की जगह 5 + 3 + 3 + 4 का नया पाठयक्रम लागू किया जाएगा जो क्रमशः 3-8, 8-11, 11-14, और 14-18 उम्र के बच्चों के लिए है।इसमें अब तक दूर रखे गए 3-6 साल के बच्चों को स्कूली पाठ्यक्रम के तहत लाने का प्रावधान है,जिसे विश्व स्तर पर बच्चे के मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण चरण के रूप में मान्यता दी गई है।
पढ़ने-लिखने और जोड़-घटाव (संख्यात्मक ज्ञान) की बुनियादी योग्यता पर ज़ोर दिया जाएगा बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान की प्राप्ति को सही ढंग से सीखने के लिए अत्यंत ज़रूरी एवं पहली आवश्यकता मानते हुए ‘एनईपी 2020’ में मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) को शिक्षा मंत्रालय में परिवर्तित किया गया है तथा इसके अंतर्गत ‘बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान पर एक राष्ट्रीय मिशन’ की स्थापना किए जाने पर विशेष ज़ोर दिया गया है।
नई शिक्षा का लक्ष्य 2030 तक 3-18 आयु वर्ग के प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है।
छठी क्लास से वोकेशनल कोर्स शुरू किए जाएंगे।इसके लिए इसके इच्छुक छात्रों को छठी क्लास के बाद से ही इंटर्नशिप करवाई जाएगी। इसके अलावा म्यूज़िक और आर्ट्स को बढ़ावा दिया जाएगा।इन्हें पाठयक्रम में लागू किया जाएगा।
इस वेबिनार को घर सुलतानपुर फाउंडेशन के द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया चैनल पर लाइव प्रसारित किया गया,वेबिनार के संचालक डॉ पंकज त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए बताया की आगे भी हम सभी इसी तरह विभिन्न समसामयिक विषयों पर विभिन्न कार्यक्रम करते रहेंगे। वेबिनार में अवध विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सुरेंद्र मिश्रा,लखनऊ विश्वविद्यालय के डॉ प्रमोद कुमार उपाध्याय,बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के डॉ सुहैल अहमद,दून विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एच सी पुरोहित,शारदा विश्विद्यालय की डॉ रिंकल शर्मा, आरआरएसआइएमटी के डॉ आशीष त्रिपाठी, केएनआईपीएसएस के विनीष ओझा,माधवेन्द्र सिंह,दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ उपेन्द्र नाथ, निरमा विश्वविद्यालय के डॉ विकास उपाध्याय एवम लिंकन यूनिवर्सिटी मलेशिया के डॉ संदीप पोद्दार,पटना यूनिवर्सिटी के डॉ अरविंद आनंद,घर सुल्तानपुर फाउंडेशन के नितिन मिश्रा,शिवकांत पांडेय,नीरज कसौंधन,अरविंद त्रिपाठी एवम एडवोकेट आशुतोष त्रिपाठी, आदि मौजूद रहे ।