KDNEWS/अमेठी-प्रशासन द्वारा न्याय न मिलने पर बस्तीदेई के ग्रामीणों ने किया आंदोलन
यूपी/अमेठी-प्रशासन द्वारा न्याय न मिलने पर बस्तीदेई के ग्रामीणों ने किया आंदोलन
चंदन दुबे की रिपोर्ट
गौरीगंज अंतर्गत बस्तीदेई गांव में बीते 05 सितम्बर 2020को संदिग्धावस्था में रामप्रसाद 65 वर्ष पुत्र ननकू का आग से झुलसा हुआ मिला था शव।
उक्त घटना में मृतक के पुत्र राजेश की तहरीर पर ग्रामप्रधान राजाराम पुत्र मंगरे व तीनों बेटों रामकेवल,रामअनुज रामनवल,पुत्रगण राजाराम पूर्व प्रधान पवन उपाध्याय पुत्र केशव प्रसाद उपाध्याय व अजय शर्मा पुत्र रामसरन पर पुलिस ने कार्यवाई की है।
बता दें कि उक्त घटना में नामजद हुए किसी भी व्यक्ति पर पूर्व में किसी भी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं है।
ग्रामीणों का कहना है कि साजिशन निर्दोषों को फंसा दिया गया है जिसकी सही जांच होनी चाहिए।अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।