यूपी/अमेठी-विघालय में चोरो ने चोरी को दिया अंजाम हाजारो के सामान और नकदी किया पार
चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी जनपद के तहसील तिलोई थाना मोहनगज के अन्तर्गत चोरो का आतंक इस तरह की चोरी रुकने का नाम ही नही ले रहा है।
बताते चले की एक सप्ताह के अन्दर छोटी बडी दर्जनो घटनाओ का अन्जाम दे चुके ये निडर चोर।बीती रात्रि शन्नो देवी शुरभि सेवा बालिका इटंर कालेज शाहमऊ मे चोरो ने इस तरह धावा बोला की आधा दर्जन कमरो के ताले तोड कर बहुत ही इतमिनान से हर कमरो मे जा जाकर तोडफोड की जरूरी महगे सामन पर अपना साथ ले गये। सीसी कैमरे को भी तोडा कार्यालय कमरे के लाकर मे ऱखा नकदी भी किया।चोरो को पुलिस का जरा भी नही रहा खौफ,12बजे से 2 की बीच मे मोहनगज पुलिस की गाडी सायरन बजाते गस्त करती रही। चोर अपना काम आसानी से करते रहे।
सुबह होने पर जब स्कूल की प्रधानाचार्या नीता सिह गेट पर पहुचती है तो ताला टूटा पडा देख दंग रह जाती है।अन्दर जाते ही सारे कमरो का दरवाजे का के ताले टूटे पडे सामान अस्त व्यस्त पडा देख स्टाप सहित स्थानीय पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना देती है।पुलिस की हीलाहवाली इतनी की कई घंटे बीत जान के बाद मौके पर पहुच कर खाना पूर्ति करती है।ग्रामीणो का मानना है मोबाइल छिऩैती चोरी की घटनाओ को अजाम स्मैकिया आये दिन दे रहे है।मगर पुलिस की बडी हीलाहवाली के चलते चोरो के हौसले बुलन्द है।