यूपी/अमेठी-शौच के लिए गई कक्षा 6 की छात्रा के साथ दो युवकों ने किया गैंगरेप
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जनपद के जामो थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली कक्षा 6 की छात्रा के साथ 4 माह पूर्व गांव के ही दो युवकों ने रेप किया।युवकों ने छात्रा को धमकी दी कि अगरअपने घर पर बताया तो जान से मार देंगे।
लेकिन मामला तब संज्ञान में आया जब छात्रा के पेट मे दर्द होने लगा तो उस छात्रा ने अपने घरवालों को बताया जब घरवालों ने डॉक्टर से जांच कराई तो पता चला कि वो गर्भवती है तब छात्रा ने अपने घरवालों को सारी बात बताई।फिर उसकी माँ अपनी लड़की को लेकर थाने पहुँची फिर पीड़ित छात्रा ने पुलिस से अपनी शिकायत की।
अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने बताया कि यहाँ जामो थाना का मामला है जिसमे छात्रा की माँ ने लिखित तहरीर दिया है कि उसके गांव के दो युवक उसकी लड़की जब शौच करने गई थी तब दुष्कर्म किया था और युवकों ने लड़की को धमकाया था अगर यह बात घर में बताई तो तुम्हें और तुम्हारे घर वालो को मार देंगे जब लड़की के पेट मे दर्द हुआ डॉक्टर को दिखाया तो लड़की गर्भवती होने की बात बताई।इसके तहरीर के आधार पर थाना जामो मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की शुरू की।