- Advertisement -
यूपी/अमेठी-संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत ब्लाक शाहगढ़ व ब्लाक जामो में कांग्रेस पार्टी ने की बैठक
चंदन दुबे की रिपोर्ट
- Advertisement -
आज दिनांक 19/09/2020 को संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत जिला कांग्रेस कमेटी अमेठी के तत्वावधान में आज संसदीय क्षेत्र अमेठी के ब्लाक शाहगढ़ एवं जामो में वरिष्ठ कांग्रेसजनों के सम्मान व ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए इच्छुक कांग्रेसजन के साथ विचार विमर्श व विश्लेषण के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने खुले मंच से पार्टी संबंधी बातें रखी और मंथन हुआ।
जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपमा हीरे से करते हुए उन्हें पार्टी की चमक की मुख्य कड़ी बताया।बूथ स्तर तक की मजबूती के लिए उन्होंने जन जन तक कांग्रेस की नीतियों को पहुंचाने का आवाहन किया।
- Advertisement -
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष व वक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए किसान बिल को किसान विरोधी बताया जो खेतिहर किसानों व मजदूरों के लिए घातक है इसका लाभ केवल बड़े व्यापारियों उद्योगपतियों कारपोरेट जगत व किसानों के शोषको को होगा।बेरोजगारी कानून व्यवस्था सहित तमाम आमजन की समस्याओं पर सरकार को वक्ताओं ने घेरा। जिलाध्यक्ष ने किसान विरोधी इस काले कानून को हर स्तर पर विरोध करते हुए कार्यकर्ताओं को किसानों की हर संभव मदद करने को कहा और उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस कानून के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी।
बैठक की अध्यक्षता शाहगढ़ में राम प्रताप मिश्र और जामो में हरिश्चंद्र त्रिपाठी ने की।
इस अवसर पर शत्रुघ्न सिंह,कन्हैयाबक्स सिंह,छोटेलाल तिवारी,बैजनाथ तिवारी,रामबरन कश्यप,मोहम्मद मासूम,रामदत्त यादव, राजीव लोचन तिवारी,रामप्रताप पांडे, इंद्र प्रसाद माली,सदाशिव यादव, राजकरन तिवारी,अभय दत्त चौबे, विजय पासी,केडी मिश्रा,अशोक तिवारी,अमरेश सिंह,अवनीश मिश्र, घनश्याम कश्यप,रवि तिवारी,दुर्गेश तिवारी,मनोज कश्यप,बम बहादुर पांडे, सुभाष मिश्रा ,नीलकंठ महादेव पांडे,महेश तिवारी, विनोद पांडे ,राजेंद्र पांडे, देवेश पांडे इत्यादि उपस्थित रहे।
यह जानकारी कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने दी है।