- Advertisement -
यूपी/अमेठी-संग्रामपुर पुलिस ने 12000 के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार
चंदन दुबे की रिपोर्ट
- Advertisement -
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूषकान्त राय के कुशल नेतृत्व में अपराध एंव वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 01/09/2020 आज मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह थाना संग्रामपुर मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 392/19 व मु0अ0सं0 393/19 धारा 457/380/411 भा0द0वि में वांछित अभियुक्त गंगाराम उर्फ दाऊ पुत्र शिवहरख नि0 बर्तली थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी को धनापुर चौराहे से समय करीब 08.30 बजे प्रात गिरफ्तार किया गया।
- Advertisement -
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से उपरोक्त मुकदमे से संम्बन्धित 1200 रुपये बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त गंगाराम उर्फ दाऊ 12000 रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी है।
पुलिस ने मु0अ0सं0 392/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी ,मु0अ0सं0 393/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी के तहत जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम मे उ0नि0 प्रेमबहादुर यादव,हे0का0 रावेन्द्र प्रताप सिंह, का0 अरुण प्रकाश पाण्डेय,का0 प्रदीप बारी,का0 पुनीत खोखर शामिल थे।