- Advertisement -
KDNEWS/अम्बेडकर नगर-मंगलवार को कुल 30 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 22 लोगों को स्वस्थ हो जाने के बाद घर भेज दिया गया
मंगलवार को कुल 30 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 22 लोगों को स्वस्थ हो जाने के बाद घर भेज दिया गया
- Advertisement -
रिपोर्ट-मनोज मिश्रा
- Advertisement -
अम्बेडकर नगर, 8 सितम्बर । मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में फिर उछाल आ गया। मंगलवार को कुल 30 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 22 लोगों को स्वस्थ हो जाने के बाद घर भेज दिया गया। जिले में कुल सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 224 है। अब तक 994 लोग कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं जिनमें से 22 की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश सचिवालय में तैनात समीक्षा अधिकारी आयुष भी जांच में कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। वह अपने गांव टाण्डा विकास खण्ड के सोनहन आये हुए थे जहां जांच में कोरोना संक्रमित पाये गये। मंगलवार को संक्रमित पाये गये लोगों में सबसे ज्यादा 11 मरीज बसखारी विकास खण्ड के हैं। भिंयाव विकास खण्ड के साथ जहांगीरगंज विकास खण्ड के दो, रामनगर विकास खण्ड के चार तथा टाण्डा विकास खण्ड के पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
More posts like this would create the online play more useful.
More posts like this would create the online elbow-room more useful.