- Advertisement -

KDNEWS/सुलतानपुर-अन्त्योदय कार्ड धारक एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को निर्धारित तिथि पर निःशुल्क खाद्यान्न दिये जायें-जिला पूर्ति अधिकारी।

0 321

समस्त अन्त्योदय कार्ड धारक एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को निर्धारित तिथि पर निःशुल्क खाद्यान्न दिये जायें-जिला पूर्ति अधिकारी।

- Advertisement -

        सुलतानपुर 17 सितम्बर/जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह ने जनपद सुलतानपुर के अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्ड धारकों को सूचित किया है कि उन्हें माह सितम्बर, 2020 में द्वितीय चक्र (माह की 21 से 30 तारीख के मध्य) में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को 02 कि0ग्रा0 चना प्रति राशन कार्ड तथा 05 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट निःशुल्क खाद्यान्न (गेंहूँ 03 कि0ग्रा0 तथा चावल 02 कि0ग्रा0) वितरित किया जायेगा। 

इसी प्रकार माह अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर, 2020 में अन्त्योदय योजना के राशन कार्ड धारकों को 01 कि0ग्रा0 चीनी रू0 18/- प्रति कि0ग्रा0 की दर से वितरण नियमित खाद्यान्न के साथ कराया जायेगा। उन्हांने उपरोक्त समस्त प्रकार के खाद्यान्न/चीनी, उचित दर दुकानों पर नामित वितरण पर्यवेक्षक अधिकारी की उपस्थिति में कराने के निर्देश जारी किया हैं।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.