- Advertisement -

KDNEWS/सुलतानपुर- अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन इन्द्रधनुष के तहत जनपद की पुलिस की कार्यवाही, देखे रिपोर्ट

0 314

प्रेस नोट जनपद सुलतानपुर

थाना- बल्दीराय

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन इन्द्रधनुष के तहत थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा 2 नफर वारंटी अभियुक्त 01. रज्जन पुत्र बृजलाल 02. अजय कुमार पुत्र रविंद्र कुमार नि0गण- पूरे नेमा अरवल थाना बल्दीराय सुलतानपुर को गिरफ्तार कर किया गया ।

थाना- कुडवार

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन इन्द्रधनुष के तहत थाना कुडवार पुलिस द्वारा मुoअoसo 465/20 धारा NDPS Act से संबंधित अभियुक्त पंकज कुमार कोरी पुत्र रामधनी निवासी ग्राम महमदपुर मौजा मनियारपुर थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया ।

थाना- कूरेभार

  1. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन इन्द्रधनुष के तहत थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मु०अ०सं० 273/20 धारा-323/504/506/452/308/147/148 IPC से सम्बन्धित अभियुक्त सत्यदेव S/O अतीत साहू नि०मायंग कूरेभार सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
  2. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन इन्द्रधनुष के तहत थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मु०अ०सं० 302/20 धारा 323,504,504,308 IPC से सम्बन्धित अभियुक्त मिटठू पुत्र भोलाशंकर नि० अतरसुमाकला कूरेभार सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

थाना-को0नगर

  1. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान इन्द्र धनुष के तहत थाना को0नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 955/20 धारा- 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 01. प्रवीण मिश्रा पुत्र श्यामजी मिश्रा नि0- कुसमाल, थाना- मुंगरा, जनपद- जौनपुर 02. उद्रेश उपाध्याय पुत्र सुरेश उपाध्याय नि0- डमरुवा, थाना- सिकरार जनपद- जौनपुर को गिरफ्तार किया गया ।

बरामदगी

- Advertisement -

  1. 19 अदद ATM कार्ड
  2. 02 अदद पुलिस मित्र कार्ड
  3. 02 अदद मोबाइल
  4. 350 रु0
  5. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान इन्द्र धनुष के तहत थाना को0नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 955/20 धारा- 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 01. प्रवीण मिश्रा पुत्र श्यामजी मिश्रा नि0- कुसमाल, थाना- मुंगरा, जनपद- जौनपुर के कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।

थाना- गोसाईगंज

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान इन्द्र धनुष के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के कुशल निर्देशन में रामू कुमार की सूचना पर पंजीकृत अभियोग मे नामित अभियुक्त को अवसान माता की मन्दिर की बाग से समय 14.10 बजे गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त
1. रवि कुमार पुत्र राम केवल ,
2 प्रदुम पुत्र दयाराम ,
3.राम केवल पुत्र परमेश्वर ग्राम सैदपुर मिश्रौली थाना गोसाईगंज सुलतानपुर

पंजीकृत अभियोग

  1. अ0सं0 466/2020 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम

विवरण बरामदगी

  1. 15 किलो गोवंशीय पशु का मांस

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. हरीराम यादव प्रभारी निरीक्षक थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
2. उ0नि0 श्री इरफान अली थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
3. का0 दयानन्द यादव थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
4.का0 भूपेन्द्र सिंह थाना गोसाईगंज सुलतानपुर

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना बल्दीराय से 07, थाना धम्मौर से 09, थाना लम्भुआ से 07, थाना चांदा से 01, थाना अखण्डनगर से 05, थाना कादीपुर से 02, थाना दोस्तपुर से 05, थाना मोतिगरपुर से 04, थाना जयसिंहपुर से 07, थाना कूरेभार से 03 कुल 50 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.