- Advertisement -

KDNEWS/सुलतानपुर-आपरेशन इन्द्र धनुष में शिव ज्वैलर्स की दुकान से चोरी हुई कीमती जेवरता के साथ चार चोर आये गिरफ्त में,कई जोड़ी पायल समेत गुंघरू बरामद

0 353

प्रेस नोट
दिनांक 04.09.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस

थाना कुडवार
पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन इन्द्र धनुष के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर सुलतानपुर के कुशल निर्देशन में दिनांक- 15.09.2020 को उ0नि0 शस्त्राजीत प्रसाद मय हमराह कां0 इमरान अहमद , कां0 दिनेश कुमार व कां0 आमिर फिरदौस के द्वारा मु0अ0सं0 472/20 धारा 380/457/411 भा0द0वि0से सम्बन्धित अभियुक्त 1. अब्दुल कलाम पुत्र स्व0 इम्तियाज सैय्यद नि0ग्राम शाहपुर सरकंडेडीह थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर 2. जावेद अली पुत्र मुनीर अली नि0ग्राम रामपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर 3. अब्दुल कलाम पुत्र अब्दुल खालीक नि0ग्राम शाहपुर सरकंडेडीह थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर 4.. मोनू अली पुत्र नियाज अली नि0ग्राम शाहपुर सरकंडेडीह थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को असरोगा पावर हाऊस से 100 कदम की दूरी (असरोगा पावर हाऊस से असरोगा टोल प्लाजा की ओर) अलीगंज जाते समय गिरफ्तार किया गया । तलासी लेने पर 18 जोड़ी पायल सफेद धातु (पैकेट में), 08 जोड़ी पायल सफेद धातु (बिना पैकेट के), एक पायल सफेद धातु पुरानी, घुंघुरू सफेद धातु ( 128 ग्राम ), कान की पेंच ( 217 ग्राम), काली व पिली रंग की गुरियादार माला 06 अदद, माला जोड़ने वाला पेंच पीली धातु 02 पैकेट बरामद हुआ अभियुक्त गणो से पुछताछ से दिनांक 14/09/20 को रवनीया पश्चिम से शिव ज्वैलर्स की दुकान से कीमती जेवरता सट्टर का ताला तोड़ कर दुकान से चोरी करना बताये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 472/20 धारा 457/380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त गण / बाल अपचारी को सम्बन्धित मा0 न्यायालय रवाना किया गया । गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम

- Advertisement -

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

- Advertisement -

  1. उ0नि0 शस्त्राजीत प्रसाद थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
  2. कां0 इमरान अहमद थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
  3. कां0 दिनेश कुमार थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
  4. का0 आमिर फिरदौस थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर

महिला थाना
आज दिनांक 15.09.2020 को प्रभारी महिला थाना द्वारा जेबा पत्नी शादाब अहमद निवासी मकान नंबर 1052 लाला का पुरवा जनपद सुलतानपुर के पति पत्नी के बिगड़े आपसी रिश्तो को अपनी सूझ-बूझ से समझाकर पति –पत्नी दोनो को थाने से हसीँ-खुशी विदा किया गया । जिससे दोनो के परिवार वालो द्वारा पुलिस की प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 04,थाना-कुड़वार से 02,थाना-चाँदा से 01,थाना-जयसिंहपुर से 13,थाना-बल्दीराय से 04, थाना कूरेभार से 02, थाना अखण्डनगर से 04 थाना लम्भुआ से 01 कुल 31 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.