- Advertisement -
KDNEWS/सुलतानपुर-आप पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ने लंभुआ विधानसभा का किया दौरा,पार्टी द्वारा चल रहे ऑक्सीमीटर अभियान में तमाम लोगो को दिलाई पार्टी की सदस्यता
सुलतानपुर-आज रविवार को आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बृजेश प्रजापति व छात्र विंग जिला अध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव ,कुश यादव ने किया लंभुआ विधानसभा का दौरा जिसमे उपाध्यक्ष ने पार्टी द्वारा चल रहे ऑक्सीमीटर अभियान दी गति और कई लोगो को दिलाई पार्टी की सदस्यता जिसमे लंभुआ सफीपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य राज कुमार यादव अपने दर्जनों समर्थको के साथ उपाध्यक्ष द्वारा पार्टी में हुए शामिल जिसमें बृजेश प्रजापति ने कहा कि आप कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगो के कोरोना की जांच कर रहे जिससे लोगो पार्टी के प्रति अपनी सजगता दिखा रहे है
इस मौके पर लंभुआ विधानसभा प्रभारी भास्कर मिश्र , विधानसभा अध्यक्ष शिव प्रकाश पांडेय, छात्र विंग लंभुआ अध्यक्ष अध्यक्ष शेखर यादव, सुरेंद्र, सौरभ, शिवम ,राजू आदि लोग मौजूद रहे।
This is the tolerant of enter I turn up helpful.
More posts like this would persuade the online time more useful.
This is the kind of criticism I truly appreciate.