KDNEWS/सुलतानपुर-ऑपरेशन इन्द्र धनुष के तहत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,जनपद हमीरपुर का दुराचारी हुआ गिरफ्तार
प्रेस नोट दिनांक- 13.09.2020 जनपद सुलतानपुर
थाना कुडवार
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन इन्द्र धनुष के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में थाना कुडवार पुलिस द्वारा अभियुक्त 1.मनीष दीक्षित उर्फ वीरू दीक्षित पुत्र अशोक दीक्षित निवासी ग्राम- उजनेड़ी थाना ललपुरा जनपद हमीरपुर ( अभि0 उपरोक्त थाना ललपुरा जनपद हमीरपुर का दुराचारी है ) को प्राथमिक विद्यालय बाँसी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । अभि0 उपरोक्त के पास से 01 अदद नाजायज तमंचा 32 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 470/2020 धारा- 3/25 Arms Act पंजीकृत किया गया ।
आपराधिक इतिहास निम्नवत है–
- मु0अ0सं0 259A/06 धारा 354/324/147/148/297/323/325/354/504/506 भादवि थाना ललपुरा जनपद हमीरपुर
- NCR NO.13/06 धारा 323/504/506 भादवि थाना ललपुरा जनपद हमीरपुर
3.NCR NO. 29/08 धारा 323/504 भादवि थाना ललपुरा जनपद हमीरपुर - मु0अ0सं0 557/08 धारा 110जी0 द0प्र0सं0 थाना ललपुरा जनपद हमीरपुर
- मु0अ0सं0611/08 धारा 3यू0पी0 गुण्डा एक्ट थाना ललपुरा जनपद हमीरपुर
6.मु0अ0सं0 940/08 धारा 18/22 एनडीपीएस एक्ट थाना ललपुरा जनपद हमीरपुर - मु0अ0सं0 941/08 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना ललपुरा जनपद हमीरपुर
8.मु0अ0सं0750/09 धारा 110 द0प्र0सं0 थाना ललपुरा जनपद हमीरपुर - मु0अ0सं0165/10 धारा 110 द0प्र0सं0 थाना ललपुरा जनपद हमीरपुर
- मु0अ0सं0 284/10 धारा 3यू0पी0 गुण्डा एक्ट थाना ललपुरा जनपद हमीरपुर
11.मु0अ0सं0 710/10 धारा 354/504/506 भादवि थाना ललपुरा जनपद हमीरपुर - मु0अ0सं0 74/11 धारा 147/148/149/302 भादवि थाना ललपुरा जनपद हमीरपुर
- मु0अ0सं075/11 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना ललपुरा जनपद हमीरपुर
- मु0अ0सं0 127/11 धारा 382 भादवि थाना खन्ना जनपद महोबा
- मु0अ0सं0150/11 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना ललपुरा जनपद हमीरपुर
- मु0अ0सं0436/14 धारा 332/353/224/309 भादवि थाना जी0आर0पी0 झांसी
- मु0अ0सं0 470/20 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर । गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम
- उ0नि0 जितेन्द्र सिंह
- कां0 शशीभान
- कां0 आमिर फिरदौस
4.पी0आर0डी0 कृष्ण कुमार सिंह
थाना-को0देहात
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन इन्द्र धनुष के तहत थाना को0देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 455/20 धारा- 306/506 भा0द0वि0 से संबंधित अभियुक्त दुर्गेश यादव उर्फ लल्लू पुत्र राधेश्याम निवासी बरूई थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
थाना लम्भुआ
पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियों तथा जिला बदर अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निर्देशन मे थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त व जिला बदर अपराधियों के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 450/2020 धारा 188/269/147/148/452/323/308/325 भा0द0वि में वांछित अभियुक्त कृष्ण कुमार उर्फ भोलू पुत्र संतराम यादव नि0 खुनशेखपुर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को बधूपुर चौराहे के पास सुबह 07.30 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक अदद तमंचा 32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना लम्भुआ पर मु0अ0सं0 520/2020 धारा 3/25 Arms Act पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.-व0उ0नि0 दयाशंकर मिश्रा
2.उ0नि0 संजय कुमार यादव
3.का0 आमोद मिश्रा
थाना-दोस्तपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन इन्द्र धनुष के तहत थाना दोस्तपुर पुलिस द्वारा मु0अ0स0- 204/2020 धारा 323 504 427 506 308 34 आईपीसी व मु0अ0स0- 205/ 2020 धारा 307/34 आईपीसी से सम्बन्धित 3 नफर अभियुक्त 01. दिनेश सोनकर पुत्र स्वर्गीय रमापति सोनकर 02. वीरेंद्र सोनकर उर्फ रविंद्र सोनकर पुत्र बांके सोनकर 03. चंदन सोनकर पुत्र सुभाष निवासी गढ़ मोहल्ला छावनी थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
थाना-को0नगर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन इन्द्र धनुष के तहत थाना को0नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 970/20 धारा 8/20 NDPS act से सम्बन्धित अभियुक्त प्रदीप कुमार अग्रहरि पुत्र सुरेश कुमार अग्रहरि नि0- 2443 निराला नगर, थाना- को0नगर सुलतानपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो नाजायज गांजा बरामद किया गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना लम्भुआ से 02, थाना जयसिंहपुर से 09, थाना कुडवार से 10 कुल 21 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।