KDNEWS/सुलतानपुर-कोतवाली नगर की पुलिस ने अवैध गांजा के साथ एक अभियक्त को किया गिरफ्तार
प्रेस नोट
दिनांक 17.09.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना कोतवाली नगर
अवैध गांजा के साथ 01 नफर अभियक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन इन्द्रधनुष के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल मार्गदर्शन में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियुक्त शिवबहादुर यादव पुत्र भगवानदास यादव नि0ग्राम गैताल का पुरवा भट्टी जरौली थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर को 01 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया .। इस सम्बन्ध मे कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 983/2020 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया गया ।
अभियुक्तगण का नाम पताः
शिवबहादुर यादव पुत्र भगवानदास यादव नि0ग्राम गैताल का पुरवा भट्टी जरौली थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
बरामदगी
01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः
- उ0नि0 अजय कुमार द्विवेदी
- उ0नि0 सीताराम
- का0 कुनाल
- का0 श्रीकान्त
थाना कुडवार
थाना कुड़वार से श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद सुल्तानपुर महोदय द्वारा विशेष अभियान के दौरान दो व्यक्तियों से अलग अलग 10-10 ली0 अवैध देसी कच्ची शराब के साथ उप निरीक्षक श्री अवधेश कुमार श्रीवास्तव व मुख्य आरक्षी संजय यादव मैं हमराहीयान गण द्वारा गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0 अ0 सं0 479/20 व 480/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में कन्हैया लाल पुत्र रामलखन निषाद व अनन्त कुमार निषाद पुत्र सोमई निषाद निवासी गण मुदुवा थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवही की जा रही है।
थाना कोतवाली देहात
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन इन्द्रधनुष के तहत, थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 463/20 धारा 392/411 से सम्बंधित अभियुक्त अनुराग पाल सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी भदैया 2- सूरज मिश्रा पुत्र इन्दल मिश्रा निवासी धनुषपुर थाना लम्भुआ 3- प्रदीप उर्फ खेसारी पुत्र गोपीनाथ निवासी पन्नाटिकरी थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर 01 अदद मोबाइल बरामद किया गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कूरेभार से 04, थाना अखण्डनगर से 06, थाना कुडवार से 08, थाना मोतिगरपुर से 01, कुल 19 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।