- Advertisement -

KDNEWS/सुलतानपुर-गन्ना किसानों का सरकारी चीनी मिल से हो रहा मोहभंग अब अयोध्या कूच की कर ली है तैयारी,किसानों की जूझती समस्यओं की कहानी

0 527

सुलतानपुर

- Advertisement -

एक तरफ कोरोनो वायरस से आमजन की कमर तोड़ दी है तो वही बची खुची हिम्मत किसानों की आने वाले समय मे सुलतानपुर जनपद की इकलौती सहकारी चीनी मिल तोड़ देगी इसी को ध्यान में रख कर जनपद अयोध्या बार्डर पर स्थिति कूरेभार क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने अबकी बार मसौधा चीनी मिल से संबंध करने की आवाज उठाई है।

- Advertisement -

बाइट-किसान

सुलतानपुर जनपद की किसान सहकारी चीनी मिल की हालत देख क्षेत्र के गन्ना किसानों ने यहां से तौबा करने का मन बना लिया है किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी को पत्र लिखकर उन्हें मसौदा स्थित चीनी मिल से संबद्ध करने की मांग की है ।धनजई, अतरसुमाखुर्द,जुड़ापट्टी सैदखानपुर मीरा मानिकपुर,समेत दर्जनों गांवों के सैकड़ों गन्ना किसानों ने कहा कि सैदपुर स्थित चीनी मिल से उनका मोहभंग हो गया है कई कई दिन तक गन्ना ट्राली मिल परिसर में खड़ी रहती है जिससे उन्हें फायदे की जगह नुकसान उठाना पड़ता है ऐसे में वे गन्ने की आपूर्ति जिले की चीनी मिल को नहीं करेंगे सैकड़ों किसानों ने गन्ना अधिकारी से मांग की है कि उनको मसौदा जनपद अयोध्या शुगर मिल से संबंध किया जाए।
इस मामले पर जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि केंद्र का बदलाव सिर्फ कमिश्नर के आदेश से होता है किसानों की समस्याओं को अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

बाइट-जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया

अब देखना है कि क्या किसानों की मांग अयोध्या मसौधा चीनी मिल की सम्बद्ध करने की मांग मानी जाती हैं या पुराने व्यवस्था पर चल रही किसान सहकारी चीनी मिल से किसानों के गन्ने को लेने का काम बदसूरत जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.