- Advertisement -
KDNEWS/सुलतानपुर-जिन किसानों को आलू बीज की आवश्यकता है वह एक प्रार्थना पत्र, खतौनी संलग्न कर जिला उद्यान अधिकारी के यहाँ करायें उपलब्ध ।
प्रेस विज्ञप्ति
- Advertisement -
सुलतानपुर 23 सितम्बर/जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने अवगत कराया है कि शासनादेश सं0-46/2020-1492/58-2020-33/2014, दिनांक 22 सितम्बर, 2020 के द्वारा कृषकों को नकद मूल्य पर विक्रय हेतु आलू बीज की दर निर्धारित की गयी है सफेद एवं लाल आलू बीज प्रजातियों की विक्रय दरें एक समान है, जो क्रमशः आधारित प्रथम 3150 रू0 प्रति कुन्तल, आधारित द्वितीय 2675 रू0 प्रति कुन्तल, ओवर साइज (आध0 प्रथम) 2455 रू0 प्रति कु0, ओवर साइज (आधा0 द्वितीय) 2395 रू0 प्रति कु0, सीड साइज ट्रुथफुल 2280 रू0 प्रति कुन्तल निर्धारित है।
उन्होंने आलू उत्पादक कृषकों से अनुरोध किया है कि जिन्हें आलू बीज की आवश्यकता है वह एक प्रार्थना पत्र, खतौनी संलग्न कर लाल व सफेट आलू की मात्रा एवं मोबाइल नम्बर का उल्लेख करते हुए कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी सुलतानपुर के यहाँ उपलब्ध करायें। जनपद में राजकीय शीतगृह अलीगंज लखनऊ से आलू बीज प्राप्त होने की तिथि का रोस्टर प्राप्त होने पर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रचारित-प्रसारित कर दिया जायेगा।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
- Advertisement -