- Advertisement -

KDNEWS/सुलतानपुर-जिलाधिकारी ने सांसद निधि द्वारा निर्मित सड़क का किया निरीक्षण।

0 276

जिलाधिकारी ने सांसद निधि द्वारा निर्मित सड़क का किया निरीक्षण।

- Advertisement -

        सुलतानपुर 22 सितम्बर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कार्यदायी संस्था यूपीसिडिको, सुलतानपुर द्वारा सांसद निधि योजना वित्तीय वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत विकास खण्ड जयसिंहपुर में निर्मित कराये जा रहे ग्राम महादेवा में मिश्ररोली सम्पर्क मार्ग का निरीक्षण किया। 
         जिलाधिकारी ने राज बहादुर विश्वकर्मा के घर तक सांसद निधि द्वारा निर्मित इण्टर लाकिंग रोड जिसकी लम्बाई 125 मीटर  है, का निरीक्षण किया। उन्होंने अपने निरीक्षण में  सांसद निधि की सड़क को 01-02 चैनेज पर नाप करवाया। माप एवं गुणवत्ता ठीक पायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा सांसद निधि सड़क का एम0बी0 एवं निर्माण कार्य का मिलान किया गया, जो सही पाया गया। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा, यूपीसिडिको के सहायक अभियन्ता मो0 इरशाद बेग एवं अवर अभियन्ता प्रशान्त पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.