KDNEWS/सुलतानपुर-पुलिस छापेमारी अभियान में 3 कुन्तल लहन व 30 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित 2 गिरफ्तार
पुलिस छापेमारी अभियान में 3 कुन्तल लहन व 30 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित 2 गिरफ्तार
सुल्तानपुर फ्लैश-अवैध कच्ची शराब संग 2 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता,गिरफ्तार कच्ची शराब कारोबारियों से पुलिस ने 30 लीटर शराब व 3 कुन्तल कच्ची शराब बनाने के लिए रखा लहन भी किया है बरामद,पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के आदेश पर चल रहे अवैध कच्ची शराब धरपकड़ अभियान के तहत थानाध्यक्ष हलियापुर मो०अरशद खान के अगुवाई में निकली पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता,2 लोगो को गिरफ्तार करते हुए 30 लीटर अवैध कच्ची शराब किया है बरामद,लगभग 3 कुंतल लहन को पुलिस ने मौके पर ही किया नष्ट, पुलिस की छापेमारी से अवैध कच्ची शराब कारोबारियों में मचा हड़कम्प, थानाध्यक्ष हलियापुर ने डेरियावा व हलियापुर कस्बा में किया छापेमारी अभियान, पुलिस आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तो को जेल भेजने की तैयारी में है जुटी।