KDNEWS/सुलतानपुर-पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार,चोरी की तीन मोबाइल व अवैध गांजा बरामद
प्रेस नोट-थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी की 03अदद मोबाइल व अवैध गांजा बरामद
पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियों तथा जिला बदर अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निर्देशन मे थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 536/2020 धारा 379/411 भा0द0वि में वांछित अभियुक्त गण 1. उदीप तिवारी उर्फ वकील तिवारी पुत्र उमेश तिवारी नि0 सेमरी राजापुर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर 2. सूरज वर्मा पुत्र बैजनाथ वर्मा नि0 सेमरी राजापुर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को लखनऊ वाराणसी हाईवे दियरा रोड ओवर ब्रिज से मुखबिर खास की .सूचना पर गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 03 अदद मोबाइल फोन व 1 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध थाना लम्भुआ पर मु0अ0सं0 537/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
बरामदगी- अभियुक्त के पास से 03 अदद मोबाइल फोन व अभियुक्त उदीप के पास से 1 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद होना
नाम पता गिरफ्तार अपराधी – 1. उदीप तिवारी उर्फ वकील तिवारी पुत्र उमेश तिवारी नि0 सेमरी राजापुर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
- सूरज वर्मा पुत्र बैजनाथ वर्मा नि0 सेमरी राजापुर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थान – लखनऊ वाराणसी हाईवे दियरा रोड ओवर ब्रिज के उपर समय 13.10 बजे
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.-व0उ0नि0 दयाशंकर मिश्रा
2.हेडका0 पुष्पेन्द्र सिंह
3.का0 इस्लामुद्दीन
4.का0 अवनीश