- Advertisement -

KDNEWS/सुलतानपुर-बदल रहा है अब धाम का चित्र, जुटे रहते हैं हर पल गोमती मित्र

0 250

बदल रहा है अब धाम का चित्र, जुटे रहते हैं हर पल गोमती मित्र
साप्ताहिक श्रमदान गोमती मित्रों का अटल कार्यक्रम है जिसका मकसद धाम को स्वच्छ सुंदर रखना एवं सायंकालीन आदि गंगा मां गोमती की आरती में आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधाओं से बचाना है,,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने बताया की विगत सप्ताह से सीता कुंड धाम के साथ-साथ कटावां स्थित बाबा तपेश्वरी घाट पर भी गोमती मित्रों द्वारा स्वच्छता श्रमदान ब्रिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में धर्मेंद्र,करमचंद,हरिश्चंद्र,ज्वाला प्रसाद,महेश प्रताप,कृष्ण राम,राम रतन,जटाशंकर,छोटेलाल आदि की उपस्थिति में आयोजित किया जाता है,सीता कुंड धाम का श्रमदान प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में रतन कसौधन,अजय प्रताप सिंह,संत कुमार,राम क्विंचल मौर्य,डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,राजेश पाठक,राजेंद्र शर्मा,राजेंद्र सोनी,मुन्ना सोनी,ओमप्रकाश कसौधन,सुनील कसौधन,रामेंद्र सिंह राणा,विपिन सोनी,प्रिंस सिंह,दाऊजी,सतीश,जय नाथ,विशाल,अर्जुन,अभय,वासु,आमोद आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.