- Advertisement -

KDNEWS/सुलतानपुर-शनिवार को अखण्डनगर में सड़क दुर्घटना में किशोर हुआ घायल,इलाज के दौरान सुबह हुई मृत्यु,तहरीर देने के बावजूद नही हुआ FIR दर्ज

0 257

सड़क दुर्घटना में किशोर की मृत्यु

- Advertisement -

    *रिपोर्ट- ज्ञान तिवारी (जय ज्ञान)*

सुलतानपुर : अखण्डनगर -मीरपुर प्रतापपुर गांव के एक 11 वर्षीय बालक को तेज रफ्तार से आ रही UP62 BK 5515 अल्टो कार ने जोरदार टक्कर मार दी बालक की हालता बहुत नाजुक हो गयी है और बेहोशी के हालत में आनन फानन में परिजनों ने पास के शाहगंज – जौनपुर हास्पिटल में भर्ती करवा है बालक अभी बेहोशी के हाल में है चोटहिल बालक रिफर पी० जी० आई लखनऊ दबाव में चौकी बेलवाई व थाना अखण्डनगर द्वारा नहीं दर्ज की गयी अभी तक F.I.R . मामले को लीपापोति करने में लगी है पुलिस जब की तहरीर कल दिनांक 5-09-2020 को दिया जा चुका है । जिसकी आज सुबह मृत्यु हो चुकी है तथा परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.