- Advertisement -

KDNEWS/सुलतानपुर-शिक्षक दिवस पर सोशल डिस्टेंसिंग के बीच सम्मान समारोह आयोजित

0 133

सुल्तानपुर 5 सितंबर 2020 को कोविड-19 के चलते शिक्षक दिवस भी प्रभावित हुआ वैश्विक महामारी के कारण लॉक डाउन होने से सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन के पालन ने शिक्षक दिवस पर हर्षोल्लास नही दिखाई दिया। ब्लाक संसाधन केंद्र कुड़वार के प्रांगण में खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश वर्मा की अध्यक्षता में।

- Advertisement -


भारत में 5 सितंबर 1888 को अवतरित डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जिन्होंने अपने जीवनकाल के महत्वपूर्ण 40 वर्ष राष्ट्र निर्माण हेतु एक समर्पित शिक्षक के रूप में एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति संग भारतवर्ष के द्वितीय प्रथम नागरिक के रूप में देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के पद को शोभित करने वाले एवं 1954 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न प्राप्तकर्ता के जन्म दिवस पर घोषित शिक्षक दिवस के सु-अवसर पर आज कुड़वार विकास क्षेत्र के सत्र 2019-20 में परिषदीय सेवा में दीर्घ सेवा पश्चात सेवा निवृत्त हुये 3 शिक्षक विभूतियों यूपीएस बहमरपुर से प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त श्री सुरेन्द्र पांडेय, यूपीएस बसन्तपुर तिवारीपुर से प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त श्री बृजलाल जयसवाल एवं यूपीएस मंझना से प्रधानाध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हरिराम मिश्र का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई कुड़वार के द्वारा कोरोना काल मे सोशल डिस्टेंसिंग के बीच सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बी ई ओ अखिलेश वर्मा ने शिक्षक बंधुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक अपने शैक्षिक दायित्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वाहन करे।अध्यक्ष निजाम खान ने कहा कि शिक्षक समाज का रीढ़ है शिक्षक स्वयं को जला कर नौनिहालों के भविष्य के साथ राष्ट्र की गरिमा को उज्जवल बनाने के लिए अनवरत प्रयास करता रहता है।वर्तमान परिदृश्य में शिक्षा नीति में हो रहे बदलाव व तकनीकी प्रयोग भविष्य में निजीकरण की ओर अग्रेसित करेगे।ऐसी स्थिति में शिक्षको को शिक्षक धर्म के साथ जागरूकता बढ़ाते हुए गलत नीतियों का विरोध करने की आवश्यकता तभी शिक्षक पद का सम्मान सुरक्षित रहेगा।
इस अवसर पर कुड़वार संघ के संरक्षक अर्जुन तिवारी, सह संरक्षक सुहेल सिद्दीकी, अध्यक्ष् निजाम खान, महामंत्री बृजेश कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष मुहम्मद मुजतबा,रमन तिवारी,हरिश्चन्द्र यादव,मनोज श्रीवास्तव, फैज उल्ला अंसारी,वेद प्रकाश पाण्डेय,रमेश तिवारी, मृदुल तिवारी,राजमणि यादव, विकास मिश्र , सिकन्दर वर्मा, हरीश यादव, राजेश मिश्र, विनय पांडेय, वीरेन्द्र तिवारी, रूप नारायण, सरयू पाठक, नसीम अहमद, श्रवण शुक्ल,दिनेश शुक्ल, खालिद बशीर,अखिलेश यादव,आदि लोग उपस्थिति रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.