- Advertisement -
KDNEWS/सुलतानपुर-DM, CDO की ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण से सहमे सभी विभाग,
जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में निर्माणाधीन आई0टी0आई0 का किया गया निरीक्षण।
आज मंगलवार को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हेल्थ एवं वैलनेस केंद्र बनवई, यूपीडा एक्सप्रेसवे, आईटीआई, सामुदायिक शौचालय एवं गोवंश आश्रय स्थल ग्रा. प. पीढ़ी का निरीक्षण किया गया
हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गयी
साथ ही पीढ़ी सब सेंटर भी देखा गया जिसे सुचारू रूप से संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया
आईटीआई पीढ़ी का निरीक्षण किया गया जिसकी कार्यदायी संस्था आर एन एस एस है कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई शीघ्र कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया
- Advertisement -
- Advertisement -
गोवंश आश्रय स्थल पीढ़ी का निरीक्षण किया गया आश्रय स्थल पर 27 गोवंश मौजूद थे बाउंड्री वॉल करने हेतु तथा कंपोस्ट पिट बनाने हेतु निर्देशित किया गया आश्रय स्थल पर पटनजे का काम जारी था
इसके उपरांत सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया गया शौचालय पर अभी कार्य बंद था छत के सूखने का इंतजार था
खंड विकास अधिकारी जयसिंहपुर को निर्देशित किया गया कि साथ साथ अन्य कार्य जारी रखें सामुदायिक शौचालय पर प्लास्टर किया जा सकता है तथा बोरिंग का कार्य भी किया जा सकता है यह शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में से है अतः व्यक्तिगत ध्यान अपेक्षित है इसके उपरांत एसबीएम में निर्मित व्यक्तिगत शौचालय का निरीक्षण किया गया 3 शौचालय इस्तेमाल में नहीं मिले खंड विकास अधिकारी को इन लाभार्थियों को प्रेरित करने तथा अवमानना की स्थिति में नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया
सूचना विभाग द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति
सुलतानपुर 29 सितम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा आज तहसील जयसिंहपुर अन्तर्गत निर्माणाधीन आई0टी0आई0 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था ने बताया कि कार्य 02 माह में पूर्ण करा दिया जायेगा। उन्होंने प्रथम दृष्टया कार्य अच्छा पाये जाने पर संतोष व्यक्त किया।
इसके पश्चात हेल्थ वेलनेस सेन्टर बनवायी का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। निर्माण लगभग पूर्ण था तथा ठीक पाया गया। लेकिन शौंचालय में मात्र एक ही लीच पिट था। कार्यदायी संस्था ने बताया कि स्टीमेट में एक ही पिट था। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित प्रसारित।