- Advertisement -
KDNEWS/सुलतानपुर-PWD विभाग का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण,17 को अनुपस्थिति मामले पर नोटिस जारी
जिलाधिकारी ने प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग का आकस्मिक निरीक्षण में 17 कार्मिकों के अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण तलब।
- Advertisement -
सुलतानपुर 14 सितम्बर/नवागत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जनपद में रविवार की सायं कार्यभार ग्रहण करने के बाद सोमवार को अधिशाषी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, सुलतानपुर कार्यालय का पूर्वान्ह 10ः05 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया। डीएम के निरीक्षण के दौरान कार्यालय में कार्यरत 31 कार्मिकों में से 17 कार्मिक अधिशाषी अभियन्ता सहित अनुपस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ा रूख अपनाते हुए स्पष्टीकरण लिये जाने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिकों को अपनी कार्यशैली बदलनी होगी और समय से कार्यालय पहुँचकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक पूर्ण ईमानदारी से करना होगा।
जिलाधिकारी द्वारा प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग में उपस्थित कार्मिकों से उपस्थित पंजिका तलब कर गहन सत्यापन करने के पश्चात सभी अनुपस्थित कार्मिकों का स्पष्टीकरण दिये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुरूप सभी अधिकारी/कर्मचारी समय से कार्यालय में आयें और अपने पटल का कार्य ससमय सम्पादित करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित प्रसारित।
- Advertisement -