KDNEWS/सुल्तानपुर-अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत जनपद में पुलिस ने की कार्यवाही,देखे रिपोर्ट
जनपद सुलतानपुर
थाना- को0नगर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन इन्द्रधनुष के तहत थाना को0नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 857/20 धारा 395/412 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त मनीष बहेलिया पुत्र मोहनलाल बहेलिया, नि0- गभडिया, थाना- को0नगर सुलतानपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 5200 रु0 बरामद किया गया ।
थाना- को0नगर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन इन्द्रधनुष के तहत थाना को0नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 966/2020, मु0अ0सं0- 967/2020 धारा 8/20 NDPS act से सम्बन्धित अभियुक्त 01.अमीर अहमद, 02. फिरोज अहमद पु0गण एजाज खान नि0- वजुपुर, थाना- को0देहात सुलतानपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के कब्जे से 02 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया ।
थाना- को0नगर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन इन्द्रधनुष के तहत थाना को0नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 968/2020 धार- 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अखिलेश निषाद पुत्र जगदेव निषाद, नि0- वलीपुर, थाना- को0नगर सुलतानपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया ।
[: प्रेस नोट
सराहनीय कार्य दिनांक- 12.09.2020 सराहनीय कार्य जनपद सुलतानपुर
थाना चाँदा
पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे आपरेशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत थाना चांदा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 348/20 धारा 307/302/34 भादवि मे वांछित अभियुक्त 1.विशाल खरवार उर्फ बीरू 2. विकास खरवार उर्फ शेरू 3. प्रिंस खरवार पुत्रगण हरिश्चन्द्र खरवार नि0 फरमापुर थाना चांदा जनपद सुलतानपुर आज दिनांक 12.9.20 को लालू का पुरवा को जाने वाली रोड के किनारे स्थित बाग के पास से अभियुक्तो को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तारीकर्ता अधिकारी कर्मचारीगण
- उ0नि0श्री प्रमोद कुमार यादव
- उ0नि0श्री ववलू जायसवाल
- का0 सन्त कुमार वर्मा
- का0 विश्वनाथ
- का0 कमलेश कुमार
थाना-कादीपुर
पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे आपरेशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत थाना कादीपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-379/20 धारा- 60EX ACT से सम्बन्धित अभियुक्त प्रवेश कुमार निषाद पुत्र रामू निषाद निवासी बरवारीपुर थाना-कादीपुर जनपद-सुलतानपुर को मय 10 लीटर कच्ची देसी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
थाना-बल्दीराय
पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे आपरेशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा 02 नफर वारंटी अभियुक्त 01. सिद्धनाथ पुत्र राम सजीवन यादव नि0- महमूदपुर, 02. जगन्नाथ पुत्र केदारनाथ निवासी रामनगर थाना बल्दीराय सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
थाना-लम्भुआ
पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान इन्द्रधनुष के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निर्देशन मे थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 515/2020 धारा 457/354 भा0द0वि व 7/8 पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त सूरज पुत्र बब्लू उर्फ बब्बू नि0 पूरे धना थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को व0उ0नि0 दयाशंकर मिश्रा मय हमराह का0 धीरन्द्र यादव-II द्वारा गिरफ्तार किया गया।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना थाना को0नगर से 01, थाना थाना गोसाईगंज से 12, थाना बल्दीराय से 10, थाना जयसिंहपुर से 14, थाना दोस्तपुर से 03, थाना अखण्डनगर से 05, थाना लम्भुआ से 04, थाना को0देहात से 04, थाना धम्मौर से 04, थाना कुडवार से 07, थाना मोतिगरपुर से 01 कुल 65 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।